Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

खुद का बेटा नहीं था तो 18 दिन के मासूम को चाची ने अस्पताल की छत से फेंका!

खुद का बेटा नहीं था तो 18 दिन के मासूम को चाची ने अस्पताल की छत से फेंका!
X

कानपुर: यूपी के एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने 18 दिन के अपने मासूम भतीजे को अस्पताल की छत से फेंक दिया. रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली घटना का खुलासा सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से हुआ है.

kanpur child 2

दरअसल ये पूरा मामला कानपुर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल का है. जहां एक महिला ने अपने भतीजे को अस्पताल की दूसरी मंजिल से फेंक दिया. आपको बता दें कि रुह को कंपा देने वाली ये घटना अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

खबरों के मुताबिक उस महिला का खुद का कोई बेटा नहीं था इसलिए जलन के कारण उसने अपनी ज्येठानी के 18 दिन के मासूम बेटे को अस्पताल की तीसरी मंजिल से फेंक दिया. यह जानकर आप दंग रह जाएंगे कि बच्चे को बचाने के लिए वार्ड ब्वॉय पंकज कटियार दूसरी फ्लोर से ही कूद गया.

इस घटना का खुलासा तब हुआ जब बच्चे की मां की नींद खुली तो उसने अपने पास बच्चे को नहीं पाया. इसके बाद अस्पताल प्रशासन छानबीन शुरु की तो सीसीटीवी से पता चला कि बच्चा नीचे फेंका गया है. आपको बता दें कि फिलहाल बच्चा जिंदा है और उसे ICU में रखा गया है.

पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि बच्चे को नीचे फेंकने वाली महिला के दो बेटियां ही थीं और उसे कोई बेटा नहीं था इसलिए ईर्ष्या के चलते उसने अपनी देवरानी के बेटे के पैदा होने पर उसे मारने की कोशिश की.

Next Story
Share it