ये आदमी हाथ का इशारा कर कहता है कि खाली प्लॉट मेरा है
BY Suryakant Pathak5 Sep 2016 10:10 AM GMT

X
Suryakant Pathak5 Sep 2016 10:10 AM GMT
यूपी की अखिलेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आजम खान ने भीमराव अंबेडकर को लेकर एक विवादास्पद बयान दिया है. सोमवार को गाजियाबाद में हज हाउस के उद्घाटन के मौके पर उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में एक व्यक्ति की प्रतिमा लगी हुई, जो हाथ का इशारा करके खड़े हैं और बता रहे हैं कि जो भी प्लॉट सामने खाली पड़ा है, सभी मेरा है.
कार्यक्रम के दौरान बीएसपी पर निशाना साधते हुए आजम ने कहा , 'पूरे सूबे एक व्यक्ति की प्रतिमा लगी पड़ी है. वह आगे हाथ का इशारा करके खड़े हैं. मतलब यह है कि जहां मैं खड़ा हूं वह तो मेरी जमीन है ही, सामने का खाली पड़ा प्लॉट भी मेरा है.
मुख्यमंत्री अखिलेश भी थे मौजूद
खास बात यह है कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी मौजूद थे. आजम वहां आगामी विधानसभा चुनाव पर आने वाली चुनौतियों पर विचार रख रहे थे. उन्होंने कहा कि चुनाव के मद्देनजर अयोध्या, मथुरा और काशी समाजवादी पार्टी के लिए बड़ी चुनौती है.
इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कैबिनेट मंत्री आजम खान ने संयुक्त रूप से गाजियाबाद में आला हजरत हज हाउस का उद्घाटन किया. अपने तय कार्यक्रम से 15 मिनट देरी से पहुंचे मुख्यमंत्री हिंडन एयरबेस से सीधे हज हाउस पहुंचे.
2005 में मुलायम ने किया था शिलान्यास
बता दें कि राज्य सरकार ने चार एकड़ जमीन पर इस हज हाउस के निर्माण पर करीब 40 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. 2005 में हज हाउस का शिलान्यास तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने किया था. सोमवार को उनके बेटे और प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 11 साल बाद हज हाउस का उद्घाटन किया.
Next Story