हज हाउस बनाया तो फैजाबाद मे भजन हाउस भी बनाया
BY Suryakant Pathak5 Sep 2016 8:26 AM GMT

X
Suryakant Pathak5 Sep 2016 8:26 AM GMT
गाजियाबादः मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 'आला हजरत हज हाउस' का उद्घाटन करने गाजियबाद पहुंचे। इस कार्यक्रम में यूपी कैबिनेट मंत्री आजम खां भी मौजूद रहे। इस दौरान सीएम ने कहा कि ये मेरे लिए सम्मान की बात है कि मुझे हज हाउस का उद्घाटन करने का मौका मिला। हज हाउस बनाने वाले इंजीनियर्स और यूपी कैबिनेट मंत्री आजम खां को बधाई दी। साथ ही उन्हाेंने कहा कि तमाम मुसीबतों के बाद हस हाउस बन के तैयार हुआ है। उन्होंने कहा कि यूपी में जितनी लंबी मेट्रो है, उतनी कहीं और नहीं है।
अखिलेश यादव ने मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि मीडिया यूपी की घटनाओं को अन्य राज्यों की घटनाओं से ज्यादा दिखाती है। साथ ही मायावती पर तंज कसते हुए कहा कि मायावकी ने पैसा स्मार्कों में बर्बाद किया है जो हाथी खड़ें थे वो अभी तक खड़े हैं और जो हाथी बैठें थें वो आज भी बैठें हैं। सीएम अखिलेश ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि बीजेपी ने जितने भी यूपी में सांसद दिए है, उन्होंने आज तक कोई भी विकास का काम यूपी में नहीं किया है।
मुस्लिमों की ताकत को बांटने की कोशिश में बीजेपी
इस दौरान आजम खां आगामी चुनाव को लेकर दावा किया कि हर हाल में यूपी में अगली सरकार सपा की ही होगी। साथ ही उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी ने मुस्लिमों की ताकत को बांटने की कोशिश की है। आजम खां ने कहा कि बीजेपी ने सिर्फ नफरत फैलाई है। इसे दुनिया क्या आने वाली पीढ़ी भी याद रखेगी।
Next Story