Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

CM अखिलेश ने किया हज हाउस का लोकार्पण, झलक पाने को लोगबेताब

CM अखिलेश ने किया हज हाउस का लोकार्पण, झलक पाने को लोगबेताब
X

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज गाजियाबाद पहुंचे जहां उन्होंने हज हाउस का लोकार्पण किया। सीएम ने हज हाउस में वृक्षापरोण भी किया। वहीं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की एक झलक पाने के लिए एक युवक चेकिंग गेट पर ही चढ़ गया। सुबह से यहां लोगों का तांता लगा हुआ है।यहां सीएम का इंतजार हज हाउस के जायरीनों, लैपटॉप और साइकिल हासिल करने वाले मेधावी छात्रों को था। सीएम के आगमन के कारण ही आज गाज‌ियाबाद जाने वाली सड़कों पर भारी जाम था और यही वजह थी क‌ि कई रूट भी डायवर्ट क‌िए गए थे। सीएम के दौरे को लेकर सरकारी मशीनरी भी बीते कई दिनों से सतर्क दिख रही है। पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी भी रविवार से ही गाजियाबाद में कैंप किए हुए हैं।

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के हज हाउस उद्घाटन कार्यक्रम की सुरक्षा को चाक चौबंद करने का काम कल से ही जारी है। हिंडन एयरफोर्स स्टेशन से हज हाउस तक 58 पॉइंट्स पर पुलिस तैनात क‌िए गए हैं। एक-एक कार्यकर्त्ता की जांच के बाद ही अंदर भेजा जा रहा है।

हज हाउस के उद्घाटन को लेकर सीएम को भाजपा समेत कई संगठनों के विरोध का सामना करने की भी संभावना थी। हालांक‌ि अभी तक ऐसी क‌िसी खबर की सूचना नहीं म‌िली है। भाजपा के वरिष्ठ नेता डा. रमेशचंद तोमर और भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजा वर्मा का कहना है कि हज हाउस का विरोध भाजपा पहले ही दिन से करती आ रही है। सिर्फ एक माह के लिए प्रयोग होने वाली इमारत में कंस्ट्रक्शन लागत ही 51.30 करोड़ रुपये आई है।

Next Story
Share it