Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

आखिर जनता के दिल पर क्यों राज कर रहे हैं S.P सालिक राम...

आखिर जनता के दिल पर क्यों राज कर रहे हैं S.P सालिक राम...
X
बहराइच। (रवि पाठक )जिले में पिछले 11 माह से जनपद के पुलिस कप्तान की कुर्सी पर तैनात अपने सरल स्वभाव एवं मृदुभाषी अंदाज से जनता का दिल जीतने वाले IPS अफसर सालिक राम वर्मा यूं हीं नहीं लोगों के दिलों पर राज कर रहें बल्कि इसके पीछे बड़ी कहानी है। जनपद में तैनात पुलिस कप्तान सालिक राम वर्मा आम जन के साथ साथ अपने विभागीय अफसरों एवं कर्मचारियों का सम्मान बढ़ाने में कोई भी मौका हाथ से जाने नहीं देते। जिले में तैनात रहे IPS अफसरों के नामों की श्रृंखला में 50वें नंबर पर स्वर्ण अक्षरों में अपना नाम दर्ज कराने वाले एस.पी सालिक राम वर्मा की कार्यप्रणाली का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की अपने कर्तव्य के प्रति IPS सालिक राम वर्मा कितने संजीदा हैं। शासन के आदेशों का पालन करना इनकी प्राथमिकताओं में शुमार है। यूं कहें तो महकमें में तैनात किसी भी कर्मचारी की हीलाहवाली व अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही का फंडा कतई बर्दाश्त नहीं। तेज तर्रार IPS अफसरों में एसपी सालिक राम वर्मा एक ऐसे सख्त पुलिस अफसर हैं जिन्होंने जिले की कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए जनपद के सारे थानों पर तैनात स्टेशन अफसरों को ताश के पत्तों की तरह फेटनें में सबसे बड़ा रिकार्ड बनाकर जिले की कानून व्यवस्था पर कड़ा नियंत्रण करने का भी काम कर दिखाया है। इसके साथ ही इनकी कार्यशैली शासन के टाइम टेबल के हिसाब से पूरी मेल खाती है। सालिक राम वर्मा रोजाना घड़ी की सुई के मुताबिक 10 बजे सुबह अपने दफ़्तर में बैठ कर जनता की सुनवाई का काम शुरू कर देते हैं और जब तलक पूरी जनता का प्रार्थना पत्र नहीं सुन लेते तब तक दफ़्तर नहीं छोड़ते। चाहे शाम के 4 ही क्यों न बज जाएं। इस सवाल पर SP का कहना है की घड़ी का काम है चलना और मेरा काम है जनता का दर्द हर हाल में सुनना। यही नहीं अगर सारी जनता की सुनवाई कर एसपी साहब अपने चेम्बर से बाहर निकलते समय भी किसी भी फरियादी को देख लेते हैं तो अपनी गाड़ी रुकवाकर स्वयं उसके पास फरियाद सुनने लगते हैं। शायद यही कारण है की जिले की आवाम इस सरल कप्तान से अपना दुःख दर्द बयान करने में जरा भी नहीं हिचकती और बेधड़क एसपी से अपनी फरियाद करने के लिए पहुंच जाती है।
Next Story
Share it