Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

श‍िवपाल बोले- यूपी को अखि‍लेश के विजन की जरूरत, कौमी एकता दल का होगा सपा में विलय

श‍िवपाल बोले- यूपी को अखि‍लेश के विजन की जरूरत, कौमी एकता दल का होगा सपा में विलय
X

यूपी सरकार में मंत्री और मुख्यमंत्री अखि‍लेश यादव के चाचा शि‍वपाल यादव ने समाजवादी पार्टी में अंदरूनी घमासान की खबरों को खंडन किया है. यूपी चुनाव पर 'पंचायत आज तक' के मंच से शि‍वपाल ने कहा कि उन्होंने कभी सपा से इस्तीफे की बात नहीं की. शि‍वपाल ने कहा कि कौमी एकता दल का जल्द ही समाजवादी पार्टी में विलय होगा. इस ओर आखि‍री फैसला नेताजी ही लेंगे.

शि‍वपाल ने कहा, 'मुझे लगता है कि कौमी एकता दल का विलय जल्द ही होगा. नेताजी भी इसके लिए तैयार हो गए हैं. जल्द ही वह इस ओर अाखि‍री फैसला लेंगे.'

उन्होंने इसके साथ ही अखि‍लेश यादव सरकार की भी प्रशंसा की. उन्होंने कहा, 'यूपी को आज युवा नेतृत्व की जरूरत है. अखि‍लेश के विजन की आज उत्तर प्रदेश को जरूरत है.'

Next Story
Share it