कोई भेदभाव नहीं ! भाजपा कार्यकर्ता की विधवा को अखिलेश सरकार ने दी नौकरी

लखनऊ : 13 अगस्त को बलिया के नरही थाना गेट पर भाजपा विधायक उपेंद्र तिवारी की अगुवाई में धरने पर बैठे सैकड़ों लोगों पर आधी रात को पुलिस फायरिंग में भाजपा कार्यकर्ता विनोद राय की मौत हो गयी थी। पुलिस फायरिंग में मारे गये विनोद राय की पत्नी को उत्तर प्रदेश सरकार ने नौकरी दी हैं। कैबिनेट मंत्री नारद राय मृतक विनोद राय की पत्नी राधा राय को घर जाकर शासन के विशेष निर्णय से मिले नियुक्ति पत्र दिया।
राधा राय को सरकारी अस्पताल में वार्ड आया के पद पर तैनात किया गया है। नरही पहुंचे कैबिनेट मंत्री नारद राय ने राधा को नियुक्ति पत्र सौंपने के साथ अपने सामने अधीक्षक अमिताभ मिश्रा से उनका कार्यभार भी ग्रहण कराया। भाजपा कार्यकर्ता विनोद राय की शोक सभा में भाग लेने पहुचें भारत सरकार के रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने बड़ी बेटी के बालिग होने पर केंद्र सरकार की तरफ से नौकरी देने का आश्वासन दिया था। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से मृतक के परिजनों को पांच लाख रूपये की आर्थिक मदद पहले ही दी जा चुकी हैं।