Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

दयाशंकर ने फिर मायावती पर विवादित बयान दिया

दयाशंकर ने फिर मायावती पर विवादित बयान दिया
X

बीजेपी से निष्कासित नेता पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने एक बार फिर मायावती पर हमला बोला है। इस बार उन्होंने मायावती की तुलना कुत्ते से कर दी। इससे पहले भी उन्होंने मायावती पर विवादास्पद बयान दिया था, जिसने पूरे सूबे में कोहराम मचा दिया था। इसके चलते उन्हें भाजपा से निकाल दिया गया

दयाशंकर जनपद के मैनपुरी के घिरोर कस्बे में एक कार्यक्रम में शामिल होने आये थे। वहां उन्होंने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मायावती उस कुत्ते जैसी हैं, जैसे गली में कोई गाड़ी जाती है तो कुत्ते उस गाड़ी के पीछे दौड़ने लगते हैं और जैसे ही गाड़ी में ब्रेक लगता है तो कुत्ते पीछे भाग जाते हैं।दयाशंकर सिंह ने इससे पहले मायावती पर कटाक्ष किया था। इसके चलते उन्हें जेल तक जाना पड़ा। उनकी पत्नी स्वाति सिंह ने बाद में मोर्चा संभालते हुए मायावती पर पलटवार किया था।

Next Story
Share it