Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सपा सरकार में हर वर्ग का विकास हुआ : मनीष सिंह

सपा सरकार में हर वर्ग का विकास हुआ : मनीष सिंह
X

देवरिया : भटनी उपनगर के नकहनी चौराहे पर समाजवादी युवजन सभा की बैठक आयोजित की गई। संबोधित करते हुए समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय महासचिव मनीष सिंह ने कहा कि आज विपक्ष के पास जनता से जुड़ा कोई मुद्दा नहीं रह गया है। ऐसे में विपक्ष धर्म और जाति का सहारा लेकर राजनीति कर रहा है।

उन्होंने कहा कि सपा सरकार में हर वर्ग का विकास हुआ है। बिजली, पानी, स्वास्थ्य तथा सड़क की सुविधा बेहतर की गई है। स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों पर भी विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की गई है। जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है। अपने कार्यों की बदौलत ही प्रदेश में एक बार फिर सपा की सरकार अखिलेश यादव के नेतृत्व में बनेगी। उन्होंने कहा कि सपा के विधान सभा वार बूथ प्रभारी व सेक्टर प्रभारियों के सम्मेलन में कार्यकर्ताओं के अंदर एक नई उर्जा का संचार हो रहा है।

समाजवादी युवजन सभा के नौजवानों द्वारा रामपुर कारखाना के बरियारपुर में आ रहे सरकार के लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव का 7 सितंबर को जोरदार स्वागत किया जाएगा। बैठक को धनंजय यादव, पियूष पांडेय, शशांक यादव, दुर्गेश यादव, संतोष यादव, विजय यादव, रामकृपाल भारती, अजय शर्मा, राजेश यादव, उदय भान यादव, रामप्रवेश यादव, कुश शाही, संदीप यादव, तुंगनाथ यादव, विनय मिश्र ने प्रमुख रुप से संबोधित किया।

Next Story
Share it