Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

राहुल गांधी पर केस दर्ज करवा रहे हैं 'हे राम' कहने वाले पर गोली चलवाने वाले!

राहुल गांधी पर केस दर्ज करवा रहे हैं हे राम कहने वाले पर गोली चलवाने वाले!
X

वाराणसी: पूर्वांचल में '27 साल यूपी बेहाल' सन्देश यात्रा को लेकर इन दिनों कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अपना केंद्र बनाए हुए है. इसके साथ ही वो पीएम के गढ़ में सेंध लगाने की कोशिश भी कर रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजब्बर ने भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस पर हमला करते हुए एक बड़ा सवाल खड़ा किया है कि आखिरकार हिन्दू कौन है?

Congress

BJP-RSS पर जमकर बोला हमला

प्रेसवार्ता करते हुए यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष राजब्बर, दिग्गज नेता प्रमोद तिवारी और पीएल पुनिया ने बीजेपी का गढ़ माने जाने वाले वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी और आरएसएस पर जमकर हमला किया.

आखिरकार हिन्दू कौन है?

प्रेसवार्ता के दौरान राजब्बर ने राहुल गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि, "राहुल गांधी जी का एक प्रश्न है कि आखिरकार हिन्दू कौन है? जो हे राम कहकर अपने प्राणों के त्याग देता है या फिर वह जो हे राम कहने वालो को गोली से मार देता है."

उन्होंने कहा कि, "जो हे राम कहकर अपने प्राणों को त्याग देता है राहुल गाँधी उनके साथ खड़े है और जो लोग हे राम कहने वालों को गोली से मार देते है वह अपने आप को हिन्दू कहकर राहुल गांधी पर मुकदमा दर्ज करवा रहे हैं."

Next Story
Share it