बस को ओवर टेक करने की कोशिश में दो की दर्दनाक मौत
BY Suryakant Pathak4 Sep 2016 3:15 PM GMT
X
Suryakant Pathak4 Sep 2016 3:15 PM GMT
राजधानी लखनऊ के थाना पारा के खुशहाल गंज के पास हरद्ववइया मोड़ पर हुई एक भीषण दुर्घटना में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा सुबह साढ़े ग्यारह बजे हुआ। बलराम शर्मा (21) अपने हेल्पर के साथ मोहान जा रहे थे।बस को ओवर टेक करने की कोशिश में सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आने एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी दूर जाकर गिरा।क्रेन बुलाकर ट्रक को हटाया गया और नीचे दबे युवक को निकाला गया।
Next Story