युवक शिक्षित होकर रोजगार से जुड़ें एवं प्रदेश व देश के विकास में सहभागी बनें : आदित्य यादव
इटावा : सैफई महोत्सव पंडाल, इटावा में आयोजित "पशुपालन एवं कृषि विविधीकरण गोष्ठी" के उद्घाटन अवसर पर उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए पीसीएफ सभापति आदित्य यादव ने कहा कि सरकार ने युवाओं की सोच बदलने का कार्य किया है जिससे युवा मात्र नौकरी के पीछे ही न दौड़े। उन्होंने कहा कि युवा कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना स्वयं का रोजगार करें तथा नई-नई तकनीकि अपनाकर अपने जीवन स्तर को ऊपर उठायें। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि नवयुवक शिक्षित होकर रोजगार से जुड़े और अपने साथ-साथ प्रदेश व देश के विकास में सहभागी बनें।
उक्त अवसर पर, महाप्रबन्धक इफ्को योगेन्द्र कुमार, इफ्को डायरेक्टर शीशपाल सिंह, जिलाधिकारी इटावा शमीम अहमद खॉ, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एन. कोलान्ची, मुख्य विकास अधिकारी पी.के. श्रीवास्तव सहित गणमान्य नागरिक व भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।