वामपंथियों के लिए यूपी में प्रचार करेंगे कन्हैया कुमार, ये है प्लान

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार प्रदेश में वामपंथी दलों के लिए प्रचार करेंगे। वह 18 सितंबर को लखनऊ में वामपंथी संगठनों के आयोजन में शामिल होंगे। 19 सितंबर को वह फैजाबाद में सभा को संबोधित करेंगे।
वह ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन, अखिल भारतीय नौजवान सभा, इप्टा और महिला फेडरेशन के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इन संगठनों की विचार गोष्ठी रवीन्द्रालय में होनी था लेकिन इसकी अनुमति नहीं मिल पाई है। इसके बिना रवीन्द्रालय की बुकिंग नहीं हो रही है। इस नाते अब कार्यक्रम स्थल बदलकर कैसरबाग स्थित सीपीआई कार्यालय परिसर किया गया है।
'कन्हैया को लेकर जो व्यवहार भाजपा का वही सपा का'
इस आयोजन में छात्र, युवा, संस्कृतिकर्मियों के साथ ही बुद्धिजीवी और कन्हैया के प्रशंसक शामिल होंगे। गौरतलब है, कन्हैया एआईएसएफ से जुड़े हैं और इसी के प्रत्याशी के रूप में जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष बने हैं।
सीपीआई के राज्य सचिव डॉ. गिरीश ने बताया कि कन्हैया 19 सितंबर को फैजाबाद में मुस्लिम इंटर कॉलेज के मैदान में सभा को संबोधित करेंगे।
उन्होंने लखनऊ जिला प्रशासन पर कन्हैया के कार्यक्रम की अनुमति न देने का आरोप लगाया। कहा, कन्हैया को लेकर जो व्यवहार संघ करता है वही सपा सरकार कर रही है।
बताया कि 10 जिलों में कन्हैया के कार्यक्रम रखे जाएंगे। उन्हें वामपंथी दलों के प्रभाव वाले क्षेत्रों में ले जाने की योजना है।