मथुरा: लोगों को करोड़ों का चूना लगाकर रातों-रात फरार हो गई कंपनी!

मथुरा: यूपी के मथुरा जिले में फर्जी चिट फंड कम्पनी का काला कारोबार थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. यहां एक बार फिर एक चिट फंड कंपनी सैकेडों निवेशकों को करोड़ों रुपये का चूना लगाकर रातों-रात फरार हो गयी. ताजा मामला मथुरा के फरह थाना क्षेत्र के पिपरोट गांव का है.
कुछ साल पहले आरबीएन इंफ्रास्टेक्चर इंडिया लिमिटेड कंपनी में सैकड़ों निवेशकों ने करोड़ों रुपये लगाए. निवेशको को 5 साल में उनके पैसे डबल करने का भरोसा दिया गया. जब निवेशको की समय सीमा अवधि पूरी हो गयी तो निवेशको का पैसा नही मिला तो वो कंपनी कर्मचारियों से मिले. लेकिन आरबीएन कंपनी मैनेजर राम गोपाल पहले ही फरार हो चुका था और फर्जी चिट फंड कंपनी पर ताला डला हुआ था.
चिंट फंड कंपनियां निवेशकों के साथ हर बार बड़े-बड़े वादे करके निवेशकों के करोडों रुपये लेकर फरार हो जाती है. लेकिन फर्जी चिंट फंड कंपनियों के खिलाफ एफआईआर के बाद कुछ नही होता है. वहीं पुलिस भी फर्जी चिंट फंड कंपनी मालिकों के साथ मिलकर मोटी रकम वसूलकर मामले को रफा दफा कर देती है. इसी तरह चिट फंड कंपनी मथुरा के फरह पिपरोट गाँव के लोगो को निवेश करवाकर करीब 5 करोड रुपये की रकम वसूल कर फरार हो गई..
सैकड़ो निवेशको ने चिट फंड कंपनी में रकम अपने मकान-दुकान आदि बेच कर लगाई थी. पीड़ित निवेशक अब आत्महत्या करने को मजबूर हैं. न्याय की गुहार के लिए कभी एसएसपी कार्यालय तो कभी जिलाधिकारी कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं. लेकिन जिले में चिट फंड कंपनी का फर्जीवाड़ा रुकने का नाम नहीं ले रहा है.