Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

विवादों में छाई 'जलपरी', जानें श्रद्धा शुक्ला के मिशन की सच्चाई !

विवादों में छाई जलपरी, जानें श्रद्धा शुक्ला के मिशन की सच्चाई !
X

नई दिल्ली: कानपुर की 12 साल की तैराक श्रद्धा शुक्ला के गंगा के रास्ते तैरकर वाराणसी पहुंचने से पहले ही उसके मिशन पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. फिल्मकार विनोद कापड़ी ने वीडियो जारी करते हुए पब्लिसिटी और पैसे के लिए उसके परिवार की नाटकबाजी करार दिया है. वहीं श्रद्धा के पिता ने उन पर मानहानि का केस करने की धमकी दी है.

कापड़ी ने वीडियो जारी कर कहा, 'एक ड्रामा'

गंगा के रास्ते कानपुर से वाराणसी के लिए निकली 12 साल की तैराक श्रद्धा शुक्ला के मिशन पर सवाल उठ गया है. पत्रकार और फिल्मकार विनोद कापड़ी ने वीडियो जारी करते हुए इसे एक ड्रामा कहा है.

kapri

श्रद्धा की आड़ में छल कर रहा है उसका परिवार

दरअसल, नई थीम पर डॉक्यूमेंट्री के लिए कापड़ी जलपरी के मिशन को शूट कर रहे थे. लेकिन उनके मुताबिक श्रद्धा की आड़ में उसका परिवार छल कर रहा है. कापड़ी के मुताबिक उनकी टीम तीन दिनों तक श्रद्धा से जुड़े कथित मिशन के साथ रही लेकिन तस्वीरें हैरान करने वाली थीं और उसके घरवाले पब्लिसिटी और पैसा कमाने के लिए लोगों को गुमराह कर रहे हैं. अपने दावे के समर्थन में उन्होंने श्रद्धा के साथ चल रहे कुछ गोताखोरों का बयान भी कैमरे में दर्ज किया.

Water Girl Exposed 2

श्रद्धा ने अपने मिशन को ओलंपिक से जोड़ा था

9 दिन पहले ही श्रद्धा को कानपुर के मैस्कर घाट पर गंगा के जयकारे के बीच रवाना करने के साथ ही कहा गया था कि वो रोज 80 किलोमीटर तैरते हुए वाराणसी तक की 570 किलोमीटर की दूरी तय करेगी, जो एक रिकॉर्ड होगा. खुद श्रद्धा ने इसे अपने मिशन को ओलंपिक से जोड़ा था.

श्रद्धा के स्वागत सत्कार में टूटे पड़े लोग

एक तरफ श्रद्धा के घरवालों पर सवाल उठ रहा है तो दूसरी ओर रास्ते में श्रद्धा के स्वागत सत्कार में लोग टूटे पड़े हैं. बड़े-बुजुर्ग तक उसके पैर छू रहे हैं. कोई पैसे चढ़ा रहा है तो कोई आर्शीवाद ले रहा है.

Water Girl Exposed 3

पिता ने दी मानहानी का केस करने की चेतावनी

श्रद्धा के पिता परिवारवाले कापड़ी के दावे को झूठा बताते हुए उन पर मानहानि के दावे की बात कह रहे हैं. जलपरी की मुहिम पर सवाल उठने के साथ ही उसका कथित पिछला रिकॉर्ड भी संदेह के दायरे में आ गया है, जिसमें दो साल पहले कानपुर से इलाहाबाद तक 280 किलोमीटर तैरने का दावा किया गया था.

Next Story
Share it