सिद्धू ने बनाया 'आवाज-ए-पंजाब' मोर्चा

चंडीगढ़: पंजाब की सियासत में आज एक नई एंट्री हुई है. पूर्व हॉकी खिलाड़ी परगट सिंह के साथ मिलकर नवजोत सिंह सिद्धू ने 'आवाज-ए-पंजाब' नाम से एक नया फ्रंट बनाया हैं.
परगट सिंह ने आज फेसबुक पर एक पोस्टर डाल कर इस नए मोर्चे का ऐलान किया. इस पोस्टर में परगट सिंह, नवजोत सिंह सिद्धू के साथ बैंस भाई भी नजर आ रहे हैं.
क्या लिखा है पोस्टर में?
पोस्टर में लिखा है, "हमारी जंग उन ताकतों के खिलाफ है जिन्होंने पंजाब को बर्बाद किया. जांचे, परखे और हर कसौटी पर खरे. आस और विश्वास की राजनीति के लिए हम एक हैं."
सभी 117 सीटों पर चुनाव लड़ेगा 'आवाज-ए-पंजाब'
आपको बता दें कि दो दिन पहले ही एबीपी न्यूज से खास बातचीत में नवजोत कौर ने इसके संकेत दिए थे. सिमरनजीत बैंस ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए जानकारी दी कि 'आवाज-ए-पंजाब' मोर्चा पंजाब कि सभी 117 सीटों पर चुनाव लड़ेगा.
केजरीवाल को झटका
नवजोत सिद्धू ने हाल में बीजेपी की राज्यसभा सीट से इस्तीफा दिया था लेकिन आम आदमी पार्टी ने उनकी शर्ते नहीं मानी इसलिए सिद्धू दंपति अब आवाज-ए-पंजाब का हिस्सा बने हैं. जालंधर से विधायक परगट सिंह अकाली दल से नाराज थे. पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए उन्हें निलंबित किया गया. आम आदमी पार्टी उन्हें लेने को तैयार थी. परगट उनसे मुलाकात भी कर रहे थे लेकिन लैंड कहीं और ही कऱ गए.
बैंस ब्रदर्स ने भी लिया बड़ा टर्न
लुधियाना से विधायक सिमरनजीत सिहं बैंस और बलविंदर बैंस की कहानी भी कुछ ऐसी ही है. अपने दम पर दोनों भाई लुधियाना के दो इलाकों से विधायक बने. 2012 में अकाली दल की सरकार बनने के बाद उनको समर्थन दिया. जब वहां दाल नहीं गली तो आम आदमी पार्टी में जाने के प्रयास किया. वहां बात नहीं बनी तो अकाली सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने के लिए टीम इंसाफ बनाई. अब बैंस ब्रदर्स आवाज-ए-पंजाब का हिस्सा बने हैं. सिमरनजीत बैंस का दावा है कि अगले कुछ ही दिनों में कई बड़े लीडर दल में शामिल होंगे.