Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

'यमुना एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन की तकलीफ बुआ को जीवनभर रहेगी, हम ऐसा मौका नहीं देंगे'

यमुना एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन की तकलीफ बुआ को जीवनभर रहेगी, हम ऐसा मौका नहीं देंगे
X

यमुना एक्सप्रेस-वे बनाया क‌िसी ने भी हो लेक‌िन उसका उद्घाटन हमने क‌िया था। इस बात की तकलीफ बुआ को हमेशा रहेगी लेक‌िन हम आगरा एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन का मौका क‌िसी को नहीं देंगे। ये बात यूपी के सीएम अख‌िलेश यादव ने अागरा एक्सप्रेस-वे से जुड़े अध‌िकार‌ियों के सम्मान समारोह में कहीं।

इन लोगों को र‌िकॉर्ड समय में बेहतर काम करने के ल‌िए सीएम अख‌िलेश यादव ने शुक्रवार को सम्मान‌ित क‌िया। अख‌िलेश यादव ने कहा क‌ि एक उद्योगपत‌ि जब मुझसे म‌िलता था तो कहता था क‌ि आगरा एक्सप्रेस-वे मजाक की बात है ये कभी नहीं पूरा होगा लेक‌िन अब अगर वह इसको देखता होगा तो सोचता होगा क‌ि यूपी सरकार ने क्या से क्या कर द‌िया।

सीएम ने कहा, मुझे याद है क‌ि हमारा घोषणा पत्र बन गया था, उसमें कई चीजें ऐसी थीं जो नहीं होनी चाह‌िए थी और कुछ जरूरी चीजें छूट गई थीं। फ‌िर हमने घोषणापत्र बदलकर कुछ चीजें शाम‌िल की थीं उसमें आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे भी था। उस वक्त फाइनेंश‌ियल कंडीशन इतनी ठीक नहीं थी। कई हवाई यात्राओंं में चर्चा हुई क‌ि एक्सप्रेस वे बनना चाह‌िए या नहीं बनना चाह‌िए।

नेता जी ने ‌क‌िया सबसे ज्यादा सहयोग

नेता जी ने सबसे ज्यादा सहयोग क‌िया, वह कार्यक्रम में पूछ लेते थे क‌ि क‌ितने द‌िन में बनकर तैयार हो जाएगा। वह उद्धाटन की तारीख पूछ लेते थे। इसी क्रम में उन्होंने समय तय करवा द‌िया। सीएम अ‌ख‌िलेश ने नवनीत सहगल की भी तारीफ की। उन्होंने कहा क‌ि नवनीत सहगल ने चुनौती स्वीकार की।

सीएम ने कहा क‌ि मैं सभी ज‌िलाध‌िकार‌ियों को बधाई देना चाहता हूं क‌ि उन्होंने क‌िसानों को तैयार करके उनकी जमीन द‌िलवाई। क‌िसान जो चाहते थे हमने वो द‌िया। अख‌िलेश ने कहा क‌ि गडकरी साहब भी हैरान थे क‌ि कम संसाधनों में यूपी सरकार एक्सप्रेस वे कैसे बनाए ले रही है। उन्होंने कहा क‌ि हाईवे बनकर तैयार हो गया अब क‌िनारे मंड‌ियां बनेंगी तो क‌िसानों को लाभ होगा।

Next Story
Share it