इस पिता को बेटी से छेडछाड़ का विरोध पड़ा महंगा, गुंडों ने पीट-पीटकर मार डाला

अमरोहा: यूपी के अमरोहा में बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक शख्स की घर में घुसकर बर्बर तरीके से हत्या कर दी गई. मामला सिर्फ इतना नहीं है. 100 नंबर पर आई कॉल ना उठाने और मामले में लीपापोती करने के आरोप इलाके की पुलिस पर भी हैं. यूपी पुलिस के कामकाज के तौर तरीके एक बार फिर सवालों के घेरे में हैं.
अब पिता के बिना तड़पती बेटियां, पति को खोने पर बेसुध पत्नी और मुहल्ले में सन्नाटा है. पुलिस का क्या पूछना कार्रवाई की बजाय घटना बताती फिर रही. और इस पुलिस पर इल्जाम है कि 100 नंबर पर कॉल करने पर भी कोई नहीं आया.
ये घटना बताती है कि गुंडों, बदमाशों, मनचलों और दबंगों के लिए खेल का मैदान बन गए हैं यूपी के शहर, कस्बे, मोहल्ले और गलियां. लड़कियों के पिता की हत्या काफी दर्दनाक है और इसलिए की गई कि उसने अपनी बेटी और भतीजी से लगातार की जा रही छेड़छाड़, फब्तियां कसने और धमकियां देने का विरोध किया था.
वाकया है अमरोहा के जोया कस्बे का. दोनों बेटियों के मुताबिक पूरी घटना है कि पड़ोस के दो लड़के स्कूल आते-जाते दोनों को परेशान करते थे.
अमरोहा के डिडौली थाने की पुलिस पर 100 नंबर पर आई कॉल की अनदेखी करने, मौके पर देर से पहुंचने के आरोप तो हैं ही, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से पहले ही वो ये भी दावा कर रही है कि लड़कियों के पिता की मौत दिल के दौरे से हुई.
पुलिस पर सवाल बना हुआ है क्यों कि दो-दो लोगों की नामजद रिपोर्ट के बाद भी उसके हाथ खाली हैं.