जुगाड़बाजों को झटका, नौकरी चाहिए तो पहले साफ करना होगा नाला
BY Suryakant Pathak2 Sep 2016 1:41 PM GMT

X
Suryakant Pathak2 Sep 2016 1:41 PM GMT
जिन लोगों ने यह सोचकर नगर निगम में संविदा सफाई कर्मचारी पद के लिए आवेदन किया है कि जुगाड़ से काम चल जाएगा उन्हें झटका लगने वाला है। नगर निगम इन अभ्यर्थियों से नाले की सफाई कराकर देखेगा।
इसके आधार पर ही नियुक्ति की जाएगी। बसपा सरकार के दौरान हुई संविदा सफाई कर्मचारियों की भर्ती के लिए नाले की सफाई करवायी गयी थी।
3200 पदों के लिए पांच लाख अभ्यर्थियों को देखते हुए यह परीक्षा कई महीने चलने की उम्मीद है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी.के. सिंह ने बताया कि सफाई कर्मी के पद के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया इस महीने के अंत तक शुरू हो सकेगी।
3200 पदों के लिए पांच लाख अभ्यर्थियों को देखते हुए यह परीक्षा कई महीने चलने की उम्मीद है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी.के. सिंह ने बताया कि सफाई कर्मी के पद के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया इस महीने के अंत तक शुरू हो सकेगी।
लाखों में आए आवेदन
संविदा सफाई कर्मचारी के पद पर जो नियुक्त होंगे उनको 15 हजार रुपये महीना वेतन मिलेगा। नियमित कर्मचारियों को 20 हजार रुपये से अधिक वेतन मिलता है।
लाखों की संख्या में आवेदन आने से सिर्फ लिफाफा खोलने और उनकी सूची बनाने में 20 कर्मचारी लगाने पड़े हैं। एक लाख फार्मों की लिस्टिंग के बाद ही साक्षात्कार शुरू किया जाएगा
Next Story