आगरा ! सेक्स रैकेट का खुलासा, मालिक- मैनेजर समेत 10 लोग गिरफ्तार
BY Suryakant Pathak2 Sep 2016 1:30 PM GMT

X
Suryakant Pathak2 Sep 2016 1:30 PM GMT
आगरा में एक निजी होटल में गुरुवार देर रात पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का खुलास हुआ है. पुलिस टीम ने होटल में छापेमारी कर 10 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगो में होटल मालिक और मैनेजर भी शामिल है.
बता दें, कि आगरा पुलिस को सूचना मिली सिकंदरा स्थित होटल किशन कान्हा में सेक्स रैकेट चल रहा है. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने होटल से चार लड़के-लड़कियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले.वहीं पुलिस सूत्रों ने बताया कि लड़कियों को दिल्ली और कानपुर से लाया गया था. जहां उनसे देह व्यापार कराया जा रहा था. पुलिस होटल के मैनेजर और मालिक से पूछताछ कर रही है. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए होटल को सील कर दिया है.
Next Story