स्वामी प्रसाद बोले-BJP सरकार आई तो कांशीराम की मौत की कराएंगे जांच
BY Suryakant Pathak2 Sep 2016 1:23 PM GMT
X
Suryakant Pathak2 Sep 2016 1:23 PM GMT
जालौन पहुंचे बीजेपी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि बीजेपी की सरकार बनने के बाद कांशीराम की मौत के मामले की जांच कराएंगे. इसी बीच स्वामी प्रसाद मौर्या ने बसपा के संस्थापक कांशीराम को लेकर इस बड़े बयान पर बीएसपी की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नही आई है
उन्होंने कहा कि उनके इस्तीफे से पहले बसपा यूपी में नंबर एक पार्टी थी, लेकिन उनके जाने के बाद पार्टी तीसरे पायदान पर आ गई. इतना ही नहीं बसपा से एक दर्जन विधायक भाजपा में आने वाले हैं. उन्होंने कहा कि 2017 में बीजेपी की मुख्य लड़ाई सपा से ही होगी.मौर्या ने आरोप लगाया कि मायावती ने जिस तरह से भ्रष्टाचार फैलाया है, उसकी दुर्गन्ध पूरे देश में फैलनी शुरू हो गयी है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा के शासन में हर तरफ अराजकता फैली है. हत्या, बलात्कार, लूट और डकैती की वारदात की बाढ़ आ गयी है.
Next Story