Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बुलंदशहर गैंगरेप पीड़िता का पूरा होगा सपना, डीएम ने स्कूल में कराया दाखिला

बुलंदशहर गैंगरेप पीड़िता का पूरा होगा सपना, डीएम ने स्कूल में कराया दाखिला
X

बुलंदशहर गैंगरेप पीड़िता की मदद के लिए गौतमबुद्ध नगर के डीएम एनपी सिंह व उनकी पत्नी ने हाथ बढ़ाया है। दर्दनाक घटना के बाद पीड़िता को स्कूल छोड़ना पड़ा था जबकि वह स्कूल की टॉपर थी और कक्षा 9 में पढ़ती थी।

कराटे चैंपियन छात्रा आईपीएस बनना चाहती है। डीएम की पहल के बाद उसका सपना पूरा हो सकेगा। डीएम ने नोएडा के एक स्कूल में उसका दाखिला करा दिया है।

वह स्कूल भी जाने लगी है। डीएम ने बताया कि छात्रा के पिता से मुलाकात हुई है। दोनों की काउंसलिंग की गई।

डीएम उठाएंगे सिविल सर्विस की तैयारी का खर्च

बेटी का आगे पढ़ाई करने का मन था और उसने दाखिला कराने की इच्छा जताई थी जो नोएडा के एक स्कूल में करा दिया गया है।

उसके पिता से वादा किया गया है कि जब तक उनकी बेटी पढ़ना चाहे तब तक वह पढ़ाई का पूरा खर्च उठाएंगे। डीएम ने सलाह भी दी कि 90 फीसदी से अधिक अंक लाने में डीयू में दाखिला दिलाया जाएगा।

वह आईपीएस बनना चाहती है, ऐसे में सिविल सर्विस की तैयारी का भी खर्च डीएम उठाएंगे। डीएम की इस पहल में उनकी पत्नी ने भी साथ दिया और उन्होंने भी काउंसलिंग की।

Next Story
Share it