Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

Jio 4G प्लान के साथ ही अंबानी की तीसरी पीढ़ी से रुबरू हुआ देश

Jio 4G प्लान के साथ ही अंबानी की तीसरी पीढ़ी से रुबरू हुआ देश
X

नई दिल्लीः अपनी सालाना आम बैठक में रिलायंस ने अपने सबसे बड़े प्रोजेक्ट जियो 4G को लेकर कई बड़े ऐलान किए लेकिन ऐलान के साथ ही मुकेश अंबानी ने अपनी बेटी ईशा अंबानी और अक्ष अंबानी को दुनिया के सामने लाया.

AGM (ऑल जनरल मीटिंग) में मुकेश अंबानी ने अंबानी की नई पीढ़ी से देश-दुनिया को रुबरु कराया. AGM 2016 के दौरान मुकेश अंबानी ने बताया कंपनी के इस बड़े प्रोजेक्ट के पीछे ईशा और अक्ष ने काफी मेहनत की है.

मुकेश अंबानी ने कहा कि 'जियो नौजवानों की, नौजवानों द्वारा और नौजवानों के लिए एक शानदार पहल है.' इस टीम को खास तौर पर लीड ईशा और अक्ष अंबानी कर रहे हैं.

ambani11

अक्टूबर 2014 में ईशा और अक्ष को जियो बोर्ड मेंबर का हिस्सा बनाया गया था. तब से ये दोनों जियो के लिए काम कर रहे हैं. ईशा और अक्ष जुड़वा भाई-बहन हैं.

जियो प्रोजेक्ट कितना बड़ा है इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि केवल 15000 लोग जियो के लिए काम करते हैं. अंबानी का दावा है कि जल्द से जल्द जियो की पहुंच 90 फीसदी इंटरनेट यूजर्स तक पहुंचाई जाएगी.

येल यूनिवर्सिटी से पढ़ी हैं ईशा

ईशा का जन्म 1991 में हुआ, उन्होंने अपना ग्रेजुएशन साउथ एशियन स्टडीज सबजेक्ट में येल यूनिवर्सिटी से किया है. इसके बाद 2014 में पिता मुकेश अंबानी ने उन्हें रिलायंस जियो बोर्ड मेंबर का हिस्सा बनाया.

aksha
इकॉनोमिक्स की पढ़ाई की है अक्ष ने
1991 में अक्ष अंबानी का जन्म हुआ. अक्ष ने ब्राउन यूनिवर्सिटी से इकॉनोमिक्स में ग्रेजुएशन किया है. इसके बाद 2014 में पिता मुकेश अंबानी ने उन्हें रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल बोर्ड मेंबर का हिस्सा बनाया.

क्या रहे बड़े ऐलान
5 सितंबर को जियो सर्विस लॉन्च होगी. पूरे देश में किसी भी नेटवर्क पर हमेशा के लिए फ्री कॉल मिलेगी. दिसंबर 2016 तक हर यूजर फ्री डेटा और कॉल साथ ही मैसेज का लाभ ले सकते हैं. यूजर्स देशभर को रोमिंग चार्ज नहीं देना होगा यानी कंपनी ने रोमिंग फ्री का ऐलान कर दिया है.

कंपनी है जिसने 1 जीबी 4G डेटा 50 रुपये में दे रही है. 499 रुपये में 4GB डेटा मिल रहा है जो रात में अनलिमिटेड हो जाएगा.
अब त्योहारों पर एसएमएस करने पर बाकी टेलीकॉम कंपनियों की तरह अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा. देश की सर्वाधिक जनसंख्या युवाओं की है, इसको ध्यान में रखते हुए उन्होंने स्टूडेंट प्लान को अपने जियो नेटवर्क में जगह दी है. इसके तहत देश के छात्रों को 25 फीसदी तक ज्यादा डेटा दिया जाएगा.

जियो पर टीवी, मूवी देख और मैगजीन पढ़ सकते हैं, 15,000 रुपये की एप सब्सक्रीप्शन जियो अपने एक्टिव यूजर्स को फ्री में देगा. जियो से 300 चैनल लाइव देखने की सुविधा मिलेगी.

Next Story
Share it