गरीबों व किसानों को मुफ्त स्मार्ट फोन देगी अखिलेश सरकार

अखिलेश सरकार लैपटॉप की तर्ज पर अब गरीबों और किसानों को मुफ्त मोबाइल स्मार्ट फोन भी बांटेगी। इसका ऐलान बुधवार को खुद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया।
मुख्यमंत्री ने कहा, अगर चुनाव से पहले इस योजना को अमल में न लाया जा सका तो समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र में गरीबों को मुफ्त मोबाइल योजना बांटने की योजना को प्रमुखता से जरूर शामिल किया जाएगा।
सीएम ने कहा, उनकी सरकार बनने पर विरोधियों ने यह शोर मचाना शुरू किया था कि समाजवादी सरकार तकनीक के प्रयोग में पिछड़ी और नकारात्मक सोच रखती है। लेकिन हमने उनकी इस धारणा को गलत साबित करते हुए दुनिया में विद्यार्थियों को सर्वाधिक मुफ्त लैपटॉप बांटकर सबकी बोलती बंद कर दी। कुछ ऐसा ही गरीब किसानों व निर्धनों को मुफ्त मोबाइल फोन बांट कर जाएगा।
10 हजार करोड़ निवेश कर 4-जी युक्त शहर बनाया जाएगा
उन्होंने खुशी जताई कि 10 हजार करोड़ का निवेश कर लखनऊ को सूबे का पहला 4-जी इंटरनेट सेवायुक्त शहर बनाया गया है।
सूचना तकनीक से भ्रष्टाचार मुक्त बनेगा यूपी
सीएम अखिलेश ने मोबाइल की डाटा बेस सेवा को सूचना तकनीक का करिश्मा बताते हुए कहा कि इससे चंद सेकंड में शासन से प्रशासन तक की बात को मातहतों व जरूरतमंदों तक पहुंचाना आसान हो गया है।
अगर प्रशासनिक तंत्र सूचना तकनीक का सही इस्तेमाल करना शुरू कर दे, तो यूपी को भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बनाने से कोई नहीं रोक पाएगा।
उन्होंने कहा, 4-जी सेवा का प्रयोग सरकारी योजनाओं के सफल संचालन में इस्तेमाल किए जाने की कोशिश होगी। इससे प्रशासनिक अफसरों व कर्मचारियों की करतूत भी जागरूक शहरी सरकार तक पहुंचा कर भ्रष्टाचारियों को सजा दिला सकेंगे।