इतनी सुविधाएं फिर भी काम नहीं करते अफसर

सहकारिता मंत्री शिवपाल यादव ने बुधवार को एक बार फिर नौकरशाहों को आड़े हाथ लिया। कहा कि जो काम आसानी से हो सकता है उसे ब्यूरोक्रेट बिना वजह लटकाते हैं। इसके चलते बेईमानी और भ्रष्टाचार भी बढ़ा है।
उन्होंने भ्रष्टाचार और बेईमानी को बढ़ावा देने के लिए ब्यूरोक्रेट्स को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि सरकार उन्हें इतनी सुविधाएं दे रही है फिर भी वे अपना काम ठीक से नहीं करते।
हम उनपर कोई गलत काम करने का दबाव नहीं डालते लेकिन जो काम उन्हें करना चाहिए कम से कम वह तो जल्दी करें। जिस काम के लिए उन्हें सुविधाएं मिल रही हैं उसे न लटकाएं। जो काम 24 से 72 घंटे में किया जा सकता है उसे करने में तीन महीने या एक साल नहीं लगना चाहिए।
पिछली सरकार ने सिर्फ पत्थर लगवाए, हमने बनवाए पुल
जब मीडिया ने भ्रष्टाचार व बेईमानी पर सवाल करना चाहा तो सरकार का बचाव करते हुए शिवपाल बोले, हम लोग इस पर लगाम कस रहे हैं इसीलिए यह सब पता चल रहा है। सरकार ने बेईमानी, अवैध कब्जे सब पर रोक लगाई है।
उन्होंने बसपा सरकार पर भी हमला बोला। कहा, इससे पहले की सरकार ने केवल पत्थर और मूर्तियां लगवाए ताकि अधिक कमीशनखोरी हो सके। जबकि हमने पुल और सड़कें बनवाई हैं।
वर्तमान सरकार 2017 में फिर से जीतकर प्रदेश का विकास करेगी। कहा कि नेपाल, मध्यप्रदेश, हरियाणा और राजस्थान से पानी आने से बाढ़ की स्थिति है। सरकार पूरी राहत पहुंचा रही है।
यदि कहीं राहत सामग्री में धांधली सामने आई तो संबंधित अधिकारी को तत्काल निलंबित किया जाएगा।