मुलायम के खिलाफ दर्ज कराने पहुंचे हत्या का केस, पुलिस ने भगाया
BY Suryakant Pathak31 Aug 2016 8:03 PM GMT

X
Suryakant Pathak31 Aug 2016 8:03 PM GMT
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के अवध के संयोजक रईस खान सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह के खिलाफ 16 लोगों की हत्या का केस दर्ज कराने पहुंचे तो उन्हें हजरतगंज कोतवाली से भगा दिया गया।गौरतलब है कि 27 अगस्त को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मुलायम ने अपने सम्बोधन में कहा था कि हमने कारसेवकों पर गोलियां चलवाई जिसमें 16 लोग मारे गए थे।
मुलायम ने कहा था कि अगर देश की एकता की रक्षा के लिए हमें 30 जानें लेनी पड़ती तो हम वो भी करते। रईस ने मीडिया को बताया कि मुलायम के खिलाफ शिकायत की बात सुनते ही उन्हें भगा दिया गया।जिसके बाद उन्होंने एप्लीकेशन की एक कॉपी कोतवाली के बाहर दीवार पर ही लगा दी।
Next Story