Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मुलायम के खिलाफ दर्ज कराने पहुंचे हत्या का केस, पुलिस ने भगाया

मुलायम के खिलाफ दर्ज कराने पहुंचे हत्या का केस, पुलिस ने भगाया
X

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के अवध के संयोजक रईस खान सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह के खिलाफ 16 लोगों की हत्या का केस दर्ज कराने पहुंचे तो उन्हें हजरतगंज कोतवाली से भगा दिया गया।गौरतलब है कि 27 अगस्त को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मुलायम ने अपने सम्बोधन में कहा था कि हमने कारसेवकों पर गोलियां चलवाई जिसमें 16 लोग मारे गए थे।

मुलायम ने कहा था कि अगर देश की एकता की रक्षा के लिए हमें 30 जानें लेनी पड़ती तो हम वो भी करते। रईस ने मीडिया को बताया कि मुलायम के‌ खिलाफ शिकायत की बात सुनते ही उन्हें भगा दिया गया।जिसके बाद उन्होंने एप्लीकेशन की एक कॉपी कोतवाली के बाहर दीवार पर ही लगा दी।

Next Story
Share it