चुनावी घोषणापत्र में फ्री मोबाइल की घोषणा हो सकती है
BY Suryakant Pathak31 Aug 2016 3:12 PM GMT
X
Suryakant Pathak31 Aug 2016 3:12 PM GMT
लखनऊ-विधायको के सम्मान समारोह में बोले CM अखिलेश यादव 25 साल पूरे करना यादगार पल,राजनीति बहुत मुश्किल काम होताहै जो बार-बार विधायक बनते बहुत परिश्रम करते हैं,आजम खां और रामगोविंद चौधरी जैसे लोग संस्था हैं आजम और रामगोविंद से सीखने की जरुरत,हम आशा करते हैं कि अगले सदन में फिर मुलाकात होगी यूपी में निवेश बढ़े मेरे लिए बड़ी बात,एक्सप्रेसवे से प्रदेश को रफ्तार मिलेगी, पुलिस का चोरों से रिश्ता बहुत पुराना है,भविष्य में यूपी मोबाइल निर्माण का हब बनेगा समाजवादी पार्टी तकनीक के साथ है,हो सकता है कि लोगों को फ्री मोबाइल दिया जाए चुनावी घोषणापत्र में फ्री मोबाइल की घोषणा हो सकती है,लोग घोषणापत्र मे कुछ लिखते और करते कुछ
Next Story