Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पाक राजदूत की 'नापाक हरकत' पर भड़का ओबामा प्रशासन, चिट्ठी लिख लगाई लताड़

पाक राजदूत की नापाक हरकत पर भड़का ओबामा प्रशासन, चिट्ठी लिख लगाई लताड़
X

यूएस में पाकिस्तान के राजदूत को उनके ओबामा प्रशासन ने जबर्दस्त फटकार लगाई है। व्हाइट हाउस की तरफ भेजी गई एक आधिकारिक चिट्ठी में ओबामा प्रशासन ने पाकिस्तानी राजदूत जलील अब्बास जिलानी के 'गैरकूटनीतिक व्यवहार' को लेकर साफ तौर से नाखुशी का इजहार किया है। हालांकि, पाकिस्तान ने इस बात से इंकार किया है।

उसका कहना है कि न ही पाकिस्तानी एंबेसी को और न ही पाकिस्तान दफ्तर में किसी प्रकार का पत्र आया है। ये सब पत्रकारों के मन की उपज है, इसमें कोई सच्चाई नहीं है।
रिपोर्ट में कहा गया था कि व्हाइट हाउस राजदूत और उनकी पत्नी के साथ मिशेल ओबामा की तस्वीर सोशल मीडिया पर डालने से खफा है।

भारत की एनएसजी सदस्यता के खिलाफ काम कर रहे थे जलील

'टाइम्स नाउ' के मुताबिक व्हाइट हाउस की तरफ से भेजी गई एक आधिकारिक चिट्ठी में ओबामा प्रशासन ने पाकिस्तानी राजदूत जलील अब्बास जिलानी ने कहा है कि पाकिस्तानी राजदूत ने उनका भरोसा तोड़ा है।

सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तानी राजदूत पर्दे के पीछे कश्मीर मुद्दे पर और न्यूक्लियर सप्लायर ग्रुप में भारत की मेंबरशिप के खिलाफ लामबंदी कर रहे थे। अमेरिका की नजर में राजदूत जलील का यह बर्ताव आपत्तिजनक था और इसी वजह से उन्हें फटकार लगाई गई है।

उल्लेखनीय है कि एनएसजी सदस्यता के लिए भारत की कोशिशों का अमेरिका का सार्वजनिक तौर पर समर्थन हासिल है। इससे पूर्व भी पाकिस्तान को कई बार अमेरिका आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कह चुका है।

Next Story
Share it