Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सुषमा की खरी खरी ! 'हाफिज सईद और दाऊद इब्राहिम पर कार्रवाई हो'

सुषमा की खरी खरी ! हाफिज सईद और दाऊद इब्राहिम पर कार्रवाई हो
X

नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी के सामने पाकिस्तान को आतंकवाद पर खरी खरी सुनाई. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को जैश और डी कंपनी को खत्म करना चाहिए. साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुषमा स्वराज ने कहा कि पाकिस्तान को मुंबई हमले और पठानकोट हमले के दोषियों को पाकिस्तान जल्द सजा दिलाए.

sushma john 2पाकिस्तान को भारत-अमेरिका ने सख्त संदेश दिया. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद रोके. अमेरिकी विदेश मंत्री से मुलाकात में सुषमा ने पाकिस्तान पर साधा निशाना. अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी तीन दिनों की भारत यात्रा पर आए हैं. बुधवार को वो पीएम से मिलेंगे.

उधर भारत और अमेरिका के बीच बड़े रक्षा समझौते से चीन तिलमिला गया है. करार से भारत के लिए मुश्किलें खड़ी होंगी. अमेरिका के साथ रक्षा समझौते ने चीन और पाकिस्तान की नींद उड़ा दी है. चीन ने भारत को अमेरिका का पिछलग्गू करार दिया है.

चीन के सरकारी मीडिया ने कहा है कि भारत की ओर से अमेरिका के साथ जुड़ने की कोशिश चीन, पाकिस्तान और रूस को नाराज कर सकती है. ये प्रयास भारत को एशिया में भूराजनीतिक शत्रुताओं के केंद्र में लाकर नई दिल्ली के लिए 'रणनीतिक परेशानियां' पैदा कर सकते हैं.

अमेरिका के साथ LEMOA यानी लॉजिस्टिक्स एक्सजेंच मेमोरैंडम ऑफ अग्रीमेंट के तहत दोनों देश एक दूसरे के नौसैनिक और हवाई अड्डों का इस्तेमाल कर सकेंगे. दोनों देशों को लड़ाकू विमान और युद्धपोत के लिए ईंधन भी आसानी से मिल सकेगा. समझौते के बाद भारत-अमेरिका की नौसेना एक-दूसरे को ज्वाइंट ऑपरेशन और एक्सरसाइज में मदद करेंगे.

इस करार का ये हरगिज मतलब नहीं है कि भारत में अमेरिकी सैनिकों की तैनाती होगी. वहीं अगर अमेरिका के भारत के मित्र देश पर हमला करता है तो ये करार लागू नहीं होगा.

Next Story
Share it