पुणे में लगी भगवान गणेश की सोने से बनी सबसे बड़ी मूर्ति
BY Suryakant Pathak30 Aug 2016 8:48 PM GMT

X
Suryakant Pathak30 Aug 2016 8:48 PM GMT
पुणे के पिंपरी चिंचवड में गणेश भगवान की सोने से बनी मूर्ति लगाई गई है. दावा है कि ये देश की सबसे बड़ी सोने की मूर्ति है. सोने की ये मूर्ति पांच फुट ऊंची और चार फुट चौड़ी है. मूर्ति का वजब साढ़े चार किलो बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबित इस मूर्ति को बनाने में आधा किलो सोने का इस्ते का इस्तेमाल किया गया है. 16 लाख 54 हजार रुपये बताई जा रही है. सोने के साथ इसमें फाइबर को भी मिक्स किया गया है. इस मूर्ती को रॉक ज्वैलर ने बनायी है।
रॉक ज्वैलर्स के मालिक तेजपाल रांका के मुताबिक इस मूर्ति को एक भक्त ने मन्नत पूरी होने के बाद बनवाया है. इस मूर्ति को बनाने में पांच महीने का समय लगा है.
Next Story