Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पीएम मोदी ने सौराष्‍ट्र को दी बांध की सौगात

पीएम मोदी ने सौराष्‍ट्र को दी बांध की सौगात
X

अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जामनगर में सिंचाई परियोजना के लिए सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण के पहले चरण का उद्घाटन किया। इस योजना से सौराष्ट्र के 116 छोटे बड़ें जलाशयों को भरा जाएगा। माना जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट से आने वाले कई सालों तक सौराष्ट्र में पानी की समस्या नहीं होगी। वहीं, पीएम मोदी आज एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी आज पहली बार गुजरात में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

इस परियोजना के जरिए 10 लाख 22 हजार एकड़ भूमि को खेती के लिए पानी मिलेगा। इस प्रोजेक्‍ट के तहत 1,126 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई जाएगी, जिससे नर्मदा के पानी से सौराष्ट्र के 115 डैम को पाइपलाइन के जरिए पानी पहुंचाया जाएगा और अगले तीन साल के भीतर सिंचाई के लिए पानी उपलब्‍ध कराया जाएगा।


बता दें कि पीएम मोदी सिंचाई योजना शुरू करने के लिए मंगलवार को अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर पहुंचे। इस योजना का नाम सौराष्ट्र नर्मदा अवतरन इरिगेशन (साउनी) है, जिसकी पहल मोदी ने मुख्यमंत्री के रूप में 2012 में की थी।


Next Story
Share it