Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > हमने दरवाजा नही खोला,वरना भगदड़ मचेगी बीएसपी-बीजेपी के विधायक टूटने को तैयार
हमने दरवाजा नही खोला,वरना भगदड़ मचेगी बीएसपी-बीजेपी के विधायक टूटने को तैयार
BY Suryakant Pathak30 Aug 2016 3:23 PM GMT

X
Suryakant Pathak30 Aug 2016 3:23 PM GMT
लखनऊ-सदन में सीएम अखिलेश यादव बोले -मौर्या से भी गए गुजरे है गयाचरण,माया सरकार की कानून व्यवस्था नही देख पाए बीएसपी के कई लोग आज भी जेल में हैं,बीजेपी से बीएसपी कई बार मिल चुकी है भाई-बहन का रक्षाबंधन पूरा देश जानता है,हम महिलाओं का सम्मान करते हैं मायावती ने मांग की हमने गिरफ्तार कराया,मायावती ने मूर्तियां लगवाई,हमने उनकी पेंटिंग लगाई दूसरे दलों के कई विधायक टूटने वाले हैं,हमने दरवाजा नही खोला,नही तो भगदड़ मचेगी बीएसपी-बीजेपी के विधायक टूटने को तैयार हैं
Next Story