Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

रेड लाइट एरिया GB रोड पर छापा, मानव तस्करी में पति-पत्नी गिरफ्तार

रेड लाइट एरिया GB रोड पर छापा, मानव तस्करी में पति-पत्नी गिरफ्तार
X

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दिल्ली के रेड लाइट एरिया GB रोड पर कोठा चलाने वाले एक बड़े मानव तस्करी किंगपिन को गिरफ्तार करने का दावा किया है. पुलिस के मुताबिक अफ़क हुसैन और उसकी पत्नी सायरा बानो तकरीबन 15 साल से भी ज़्यादा समय से ये धंधा चला रहे हैं.

GB रोड में इनके 6 कोठे हैं जहां लगभग 200 लड़कियां काम करती हैं. इनका करोड़ों का कारोबार है. अफ़क हुसैन मुरादाबाद का रहने वाला है और इसकी मुलाकात सायरा बानो से कोठे पर ही हुई थी. इसके बाद दोनो ने शादी कर ली. फिर दोनों इसी धंधे में लगे हुए हैं. पुलिस ने मकोका एक्ट के तहत दोनों पति-पत्नी समेत कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया है.

फिलहाल इन्हें 7 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक ये लोग बिहार, वेस्ट बंगाल, झारखंड और नेपाल से लड़कियों की खरीद फ़रोख्त का काम करते थे. पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी और गिरफ्तारियां हो सकती हैं.

गिरफ्तारों में जीबी रोड पर चलने वाले ट्रैफिकिंग गिरोह के सरगना अफक हुसैन, उसकी पत्नी, ड्राइवर रमेश, मैनेजर वासु भी शामिल हैं. पुलिस ने चार गाड़ियां भी जब्त की हैं. बताया जा रहा है कि अफक हैदराबाद से दिल्ली आया था. यहीं जीबी रोड के कोठे पर उसकी मुलाकात सायरा बानो से हुई. सूत्रों के मुताबिक इनकी इस धंधे से रोजाना 10 लाख की कमाई थी.

Next Story
Share it