Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

योगेश्वर दत्त को मिल सकता है लंदन ओलंपिक का सिल्वर पदक

योगेश्वर दत्त को मिल सकता है लंदन ओलंपिक का सिल्वर पदक
X

रियो ओलंपिक में दयनीय प्रदर्शन करने वाले भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ सकती है। लंदन ओलंपिक में 60 किलो भारवर्ग में कांस्य पदक जीतने की उपलब्धि योगेश्वर के लिए रजत पदक जीतने में तब्दील हो सकती है। भारतीय कुश्ती संघ को सोमवार को यह सूचना मिली कि रूसी पहलवान बेसिक कुदखोव डोप में फंस गए हैं।

कुश्ती संघ के पास इस बारे में कोई अधिकारिक सूचना नहीं है लेकिन उसने इस बारे में यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) से जानकारी मांग ली है। खास बात यह है कि जिन कुदखोव के डोप में फंसने की बात की जा रही है उनकी 2013 में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है।

सूत्र बताते हैं कि कुश्ती संघ का दावा है कि कुदखोव डोप में फंस गए हैं और ऐसे में लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले योगेश्वर का रजत पदक पर अधिकार बनता है। इस लिहाज से उसकी ओर से यूडब्ल्यूडब्ल्यू से पूछा गया है अगर कुदखोव डोप में फंसते हैं तो उनकी ओर से जीता गया रजत पदक योगेश्वर को दिया जाएगा या नहीं। हालांकि कुश्ती संघ को जवाब नहीं मिला है लेकिन माना जा रहा है कि 2008 और 2012 के ओलंपिक के दौरान रूसी पदक विजेताओं के संरक्षित किए गए डोप सैंपलों को अत्याधुनिक मशीनों के जरिए टेस्ट कराया जा रहा है जिसमें कई पदक विजेता रूसी वेटलिफ्टर और एथलीट डोप में फंसे हैं।

कुश्ती संघ का यही मानना है कि यही प्रक्रिया रूसी पहलवानों के साथ दोहराई गई है। कुश्ती संघ के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें कुदखोव के डोप में फंसने की पक्के सूत्रों से जानकारी मिली है। हालांकि यह अंतिम फैसला यूडब्ल्यूडब्लयू का ही रहेगा कि योगेश्वर को रजत पदक दिया जाएगा या नहीं।

Next Story
Share it