Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सीएम अखिलेश ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित

सीएम अखिलेश ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
X

लखनऊ: यूपी के सीएम अखिलेश यादव सोमवार को खेल दिवस के मौके पर खिलाड़ियों को प्रदेश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार से सम्मानित किया। सीएम अखिलेश ने अपने निवास पर खिलाड़ियों को रानी लक्ष्मीबाई और लक्ष्मण पुरस्कार दिया। इसके अलावा रियो ओलम्पिक में भाग लेने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को 10 लाख रूपए भी दिया।

सीएम अखिलेश यादव ने इस मौके पर कहा कि उनकी सरकार ने अपने कार्यकाल में बहुत अच्छा काम किया. जनता अगर फिर से मौक़ा देगी तो इस बार इससे भी बेहतर काम करके दिखायेगी. उन्होंने कहा कि आबादी बढ़ी है लेकिन खिलाड़ियों का प्रदर्शन उस अनुपात में बेहतर नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की बेहतर ट्रेनिंग के इंतजाम किये जायेंगे. अखिलेश यादव ने कहा कि जिन खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया और देश के लिए मैडल जीते हैं हम उनका सम्मान करेंगे.

सीएम अखिलेश यादव इस समारोह में प्रदेश के 20 खिलाड़ियों को सम्मानित किया। साथ ही सीएम अखिलेश ने रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली हरियाणा की साक्षी मालिक को रानी लक्ष्मीबाई अवार्ड दिया। रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार के तहत साक्षी को 3.11 लाख रुपये की नकद राशि, रानी लक्ष्मी बाई की प्रतिमा दी जाएगी। 23 साल की साक्षी मलिक ने 58 किलोग्राम कुश्ती वर्ग में कांस्य पदक जीता है।

बता दें कि रक्षाबंधन के मौके पर सीएम ने कहा था कि समाजवादी पार्टी हमेशा से महिलाओं का सम्मान करती आई है और आगे भी करती रहेगी। उन्होंने कहा था कि साक्षी मालिक ने देश का नाम रोशन किया है। प्रदेश सरकार देश की इस बेटी को सम्मानित करेगी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बेटियों को आगे बढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी।

इन खिलाडि़यों को मिला सम्‍मान

सीएम अखिलेश यादव इस समारोह में प्रदेश के 20 खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इनमें पहले ओलम्पियन हॉकी खिलाड़ी सुजीत कुमार भी शामिल थे। ये भारतीय टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं। हॉकी विश्व कप, एशियार्ड जैसी खेल के महासमर में प्रतिनिधित्व किया हैं। इसके अलावा हॉकी खिलाड़ी पुष्पा श्रीवास्तव, जिन्हें 1985 में इंदिरा गांधी गोल्ड कप टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मिला था। पुष्पा वर्तमान में एनसीआर मुख्यालय में कार्यरत हैं। इनके अलावा हॉकी खिलाड़ी ऋतुषा आर्या को भी सम्मानित किया गया।

वहीं हैंडबॉल में अपना जौहर दिखा चुकी सृष्टि अग्रवाल और वल्र्ड सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप में भाग ले चुकी योगिता कुमारी का भी सम्मानित किया। वहीं ढाका 2017 में आयोजित दक्षिण मध्य एशियाई जिमनास्टिक चैंपियनशिप में रजत पदक और 2007 में सीरिया में आयोजित जूनियर एशियन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले आदित्य सिंह राणा को भी प्रदेश का सर्वोच्च खेल सम्मान दिया गया। आदित्य ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स, कोरिया में एशियाड और चीन में वल्र्ड चैंपियनशिप में भी हिस्सा ले चुके हैं।

Next Story
Share it