बघेल समाज के 18 ग्राम प्रधानों के साथ BSP में शामिल हुए SP नेता पप्पू बघेल

हाथरस: समाजवादी पार्टी (एसपी) को हाथरस जिले में तगड़ा झटका लगा है. एसपी के प्रदेश सचिव व बघेल समाज के बड़े नेता ओमप्रकाश बघेल उर्फ पप्पू पहलवान बघेल समाज के करीब 18 ग्राम प्रधानों के साथ बीएसपी में शामिल हो गए हैं.
प्रदेश के पूर्व ऊर्जा मंत्री एवं सिकन्द्राराऊ विधायक रामवीर उपाध्याय के लेबर कालोनी स्थित आवास पर एसपी के प्रदेश सचिव व सादाबाद के गांव बीजलपुर निवासी पप्पू पहलवान ने अपने साथी 18 ग्राम प्रधानों के साथ एसपी छोड़कर बीएसपी में शामिल होने का ऐलान किया.
रामवीर उपाध्याय ने कहा कि बीएसपी की रीति-नीति व सिद्धांतों से प्रभावित होकर पप्पू पहलवान ने आगरा में 21 अगस्त को आयोजित बीएसपी प्रमुख मायावती के समक्ष सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय महारैली में सदस्यता ले ली है.
उन्होंने कहा कि पप्पू बघेल ने वर्ष 2012 में कांग्रेस व लोकदल के गठबंधन में सिकन्द्राराऊ से चुनाव लड़ा था. बीएसपी में सभी का सम्मान है और बीएसपी का एक-एक कार्यकर्ता इन्हें पूरा सम्मान व कंधे से कंधा मिलाकर साथ देगा. जिले में पहले रामवती बघेल को जिला पंचायत अध्यक्ष और अब बनी सिंह बघेल को सिकन्द्राराऊ में प्रत्याशी बनाकर पूरा सम्मान दिया है.
ओमप्रकाश बघेल ने कहा कि एसपी 20 साल पहले जो थी, वह आज नहीं है. अब तो एक विशेष जाति व एक परिवार तक सीमित है. प्रदेश में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, सरकार कुछ नहीं कर पा रही है.
बीएसपी में शामिल होने वालों में पूर्व प्रधान माधौ सिंह, गिरिराज सिंह, डॉ. रामस्वरूप बघेल, ओमप्रकाश बघेल, हरीबाबू मुखिया जी, लक्ष्मीनारायन बघेल, विजय सिंह प्रधान, श्रीचंद बघेल, प्रवीन बघेल, अजय बघेल, बलवीर सिंह, रजनेश कुमार, बब्बू बघेल, नागा गुरु, विनोद बघेल, शंकरलाल बघेल, भगवान सिंह आदि लोग प्रमुख हैं