Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मदरसा निर्माण को लेकर दो समुदाय भिड़े, पथराव, चार घायल

मदरसा निर्माण को लेकर दो समुदाय भिड़े, पथराव, चार घायल
X

कुमारगंज थानाक्षेत्र के उधरनपुर गांव में ग्राम समाज की जमीन पर रविवार को सुबह मदरसा का निर्माण कराए जाने को लेकर दो समुदाय के लोग आमने सामने आ गए। दोनों पक्षों के बीच निर्माण रोकने को लेकर कहासुनी के दौरान जैसे ही पुलिस पहुंची, एक पक्ष आक्रामक हो गया और पथराव शुरू दिया। पथराव में एक दरोगा समेत चार पुलिस कर्मी घायल हुए हैं।

मौके पर पुहंची पीएसी व अतिरिक्त फोर्स ने बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा। दर्जनभर ग्रामीणों को भी चोटें आई हैं। 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है। मौके पर पहुंचे उच्चाधिकारियों हालात का जायजा लिया है। तनाव को देखते हुए भारी संख्या में फोर्स तैनात की गई है।

गांव के एक इलाके में 22 लोगों को प्रशासन ने आवासीय पट्टा दे रखा है। इसी के पास खाली भूमि पर रविवार को एक समुदाय के लोग सुबह करीब नौ बजे मदरसे का निर्माण शुरू करवा दिए। आनन-फानन में नींव खोदने खोदने लगे और ईंट-बालू भी मंगा लिया गया। इस पर दूसरे पक्ष के लोगों ने आपत्ति की और पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर दोनों समुदाय की भीड़ जुट गई।

पुलिस पर कर दिया पथराव

दोनों पक्षों से कहासुनी के दौरान दोपहर में मौके पर पहुंचे एसआई विजय सोनी, सिपाही एखलाक, रमेश पटेल और विजय यादव ने विवाद बढ़ता देख दोनों वर्गो के लोगों को समझाने का प्रयास किया।

इसी बीच मदरसा निर्माण करा रहे एक वर्ग के लोगों ने पुलिस पर जमकर पथराव शुरू कर दिया। पथराव में एसआई विजय सोनी का सिर फट गया जबकि तीनों सिपाही चोटहिल हो गए। किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई।

घायल पुलिस कर्मियों की सूचना पर कुछ ही देर में मौके पर एसओ कुमारगंज शैलेन्द्र गिरि फोर्स के साथ पहुंचे, जैसे ही भीड़ को खदेड़ने के लिए डंडा पटका, तभी एक युवक ने उन पर कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। हालांकि एसओ ने आम के पेड़ के पीछे छिप कर अपनी जान बचाई।

लाठियां चटकाकर भगाई भीड़

हालात विस्फोटक होते देख पीएसी के साथ आस-पास के थानों की फोर्स ने पहुंचकर लाठियां भांजी, तब काम बंद हुआ और भीड़ भाग खड़ी हुई।

मौके पर डीएम किंजल सिंह, एसएसपी मोहित गुप्त सहित एसपी ग्रामीण कुलदीप नारायण, एडीएम प्रशासन त्रिभुजी गुप्ता, एसडीएम मिल्कीपुर गिरजेश चौधरी, सीओ मिल्कीपुर नवीन कुमार नायक समेत भारी पुलिस बल ने 12 लोगों को मौके से हिरासत लिया है।

डीएम ने ग्राम प्रधान काशीराम को बुलाया, लेकिन ग्राम प्रधान के सही जवाब न देने पर डीएम ने फटकार लगाते हुए ग्राम प्रधान को पुलिस हिरासत में सौंप दिया। तनाव को देखते हुए मौके पर एक सेक्शन पीएसी व कई थाने की पुलिस तैनात कर दी गई है।

इन मामलों में दर्ज हुआ मुकदमा

सीओ मिल्कीपुर नवीन कुमार नायक के मुताबिक दोनों सामुदाय के करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। मामले में दंगा भड़काने की कोशिश समेत बलवा, पुलिस पर हमला आदि धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।

डीएम ने कहा कि पूरे प्रकरण को संज्ञान में लिया गया है, जांच की जा रही है जो भी दोषी पाया जाएगा उसको बख्‍शा नहीं जाएगा।

एक हिस्ट्रीशीटर ने समुदाय विशेष के कुछ लोगों को मदरसा बनाने के लिए उकसाया था। उसकी मंशा दंगा भड़काने की थी। लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करके स्थिति संभाल ली है। थाना पुलिस को मौके से फरार हिस्ट्रीशीटर वीर बहादुर सिंह की गिरफ्तारी के आदेश दिए गए हैं।

इस पर एसएसपी फैजाबाद मोहित गुप्ता का कहना है कि पुलिस पर पथराव में एक दरोगा व तीन सिपाही घायल हुए हैं। अब हालात नियंत्रण में है। किसी को माहौल खराब करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। दंगा भड़काने की कोशिश करने वाले शातिर पर रासुका के तहत भी कार्रवाई हो सकती है।

Next Story
Share it