Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

हेलिकॉप्टर घोटाला- बिचौलिए मिशेल ने CBI को लिखी चिट्ठी, जांच में सहयोग की पेशकश

हेलिकॉप्टर घोटाला- बिचौलिए मिशेल ने CBI को लिखी चिट्ठी, जांच में सहयोग की पेशकश
X

नई दिल्ली: देश की राजनीति को हिला देने वाले आगूस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले में एक बड़ा खुलासा हुआ है. हेलिकॉप्टर घोटाले में प्रमुख बिचौलिए क्रिस्टियन मिशेल ने सीबीआई को चिट्ठी लिखी है.

मिशेल ने पहली बार भारतीय एजेंसियों से संपर्क साधा है. मिशेल ने दावा किया है कि उसका हेलिकॉप्टर घोटाले में कोई हाथ नहीं है. इसके साथ ही उसने कहा कि वो जांच में सहयोग के लिए तैयार है. मिशेल के मुताबिक वो जांच में काफी मददगार साबित हो सकता है.

हालांकि, सीबीआई को लिखी चिट्ठी में क्रिस्टियन मिशेल ने कुछ शर्तें भी रखी हैं. उसने लिखा है कि वो भारत आकर पूछताछ का हिस्सा नहीं बनेगा. क्योंकि उसे डर है कि भारतीय एजेंसियां उसे जबरन हिरासत में ले सकती हैं.

मिशेल ने पेशकश की है कि अगर सीबीआई चाहे तो उससे दुबई में पूछताछ कर सकती है, लेकिन इस दौरान उसका वकील भी साथ होगा. इसके अलावा मिशेल ने मांग की है कि भारत उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस रद्द करवाने में मदद करे.

कौन है मिशेल?

क्रिश्चियन मिशेल ब्रिटेन का रहने वाला हथियारों का एजेंट है और आगुस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर सौदे में ये बिचौलिया था. फिलहाल मिशेल फिलहाल फरार है.

क्रिश्चियन मिशेल की कंपनी को भी आगूस्ता वेस्टलैंड कंपनी से रिश्वत की रकम मिली थी. आरोप है कि मिशेल को भारत में कुछ सरकारी अधिकारियों को रिश्वत देनी थी और साथ ही उसे ऐसा माहौल तैयार करना था जिससे आगूस्ता वेस्टलैंड कंपनी को VVIP हेलिकॉप्टर का ठेका मिल सके.

जांच एजेंसियां इस बात की जांच कर रही हैं कि मिशेल की कंपनी के जरिए किन किन लोगों को पैसा दिया गया और कौन से सरकारी अधिकारी उसके संपर्क में थे.

सीबीआई का जवाब

क्रिश्चियन मिशेल की चिट्ठी पर सीबीआई ने औपचारिक तौर पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है, लेकिन सीबीआई सूत्रों के हवाले से खबर है कि इससे पहले भी ऐसे प्रस्ताव आ चुके हैं. आरोपी से बात करनी है या नहीं, इस पर सीबीआई फैसला करेगी. अगर बात करने का फैसला होता भी है, तो यह निर्णय सीबीआई लेगी कि क्या बात करनी है, कहाँ और कब बात करनी है.

क्या है मामला?

2010 में इटली की फिनमेक्कैनिका कंपनी से 12 आगुस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर खरीदने का सौदा किया. 12 हेलिकॉप्टर के बदले 36 सौ करोड़ रुपये देने का करार किया गया. 2013 में हेलिकॉप्टर सौदे में घूस का खुलासा हुआ. आगूस्ता के पूर्व सीईओ और फिनमेक्कैनिका के पूर्व सीईओ की गिरप्तारी हुई. घूस के खुलासे के बाद हेलिकॉप्टर खरीद पर रोक लगी. पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी पर घूस के आरोप लगे. इटली की कोर्ट के फैसले में कांग्रेस के कई नेताओं का जिक्र हुआ. हेलिकॉप्टर सौदे के घूसकांड की जांच चल रही है. तीन हेलिकॉप्टर की डिलिवरी हो चुकी है. लेकिन अबतक किसी भी हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल नहीं हुआ है.

Next Story
Share it