गठबंधन की सरकार बनने पर ही मिलेगा पूर्वांचल को उसका हक़: कौमी एकता दल

बिना गठबंधन की सरकार बने पूर्वांचल का विकास नहीं हो सकता और यही वजह है कि पूर्वांचल के विकास को लेकर अनदेखी की जा रही है. यह कहना है कौमी एकता दल के प्रदेश अध्यक्ष तारिक शमीम का.
प्रदेश अध्यक्ष रविवार को सुल्तानपुर में अपनी पार्टी के विधान सभा उम्मीदवार द्वारा निकाली गई रैली को हरी झंडी दिखाने आये थे
कादीपुर सुरक्षित सीट से चुनावी मैदान में उतरे चंद्र भान गौतम द्वारा आयोजित रैली को हरी झंडी दिखाने पहुंचे तारिक ने कहा कि उनकी पार्टी पूर्वांचल को उसका हक़ दिलाने की लड़ाई लड़ रही है. उन्होंने कहा कि अब तक की सरकारों ने पूर्वांचल को उपेक्षित रखा है. गठबंधन की सरकार ही पूर्वांचल को उसका हक़ दिल सकती है.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी जाति और धर्म की राजनीति नहीं करती. समाजवादी पार्टी से एक बार फिर चल रही समझौते की चर्चाओं के जवाब में उन्होंने कहा कि उनका दल हर उस दल से गठबंधन कर सकता है जो साम्प्रदायिकता के खिलाफ हो.