लखनऊ के पूर्व मेयर एससी राय का निधन

लखनऊ: लखनऊ के दो बार मेयर रहे और विख्यात सर्जन डॉ. सतीश चंद्र राय (एससी राय) का आज दोपहर करीब सवा-डेढ़ बजे राजधानी के लारी कार्डिलियाजी में निधन हो गया। पूर्व मेयर डा. सतीश चंद्र राय करीब 80 वर्ष के थे और साढ़े चार वर्ष से पेट के कैंसर से पीडि़त थे। उनके निधन की सूचना पर उनके घर महानगर एक्सटेंशन में उनके चाहने वाले एकत्र हो गए हैं
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के करीबी डॉ. राय बीते काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। अटल बिहारी वाजपेयी के अनुरोध पर डॉ. राय राजनीति में आए थे। इसके बाद दस वर्ष तक लखनऊ के मेयर रहे थे।
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी समेत तमाम हस्तियों का इलाज करने वाले मृदभाषी डा.सतीश चंद्र राय लखनऊ के मशहूर सर्जन थे। उनका अंतिम संस्कार कल सुबह नौ बजे बैकुंठ धाम, भैसाकुंड में होगा।
डॉ. एससी राय दो बार लखनऊ के मेयर रहे थे। 1996 से लेकर 2005 तक मेयर रहे डा. राय को 2002 में पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया था। अमीनाबाद इंटर कॉलेज से उनकी प्रारम्भिक शिक्षा हुई थी। बड़े भाई वाइसी राय आइएफएस अधिकारी रहे हैं।
मेयर डा. दिनेश शर्मा ने बताया कि डा.राय का अंतिम संस्कार सोमवार को सुबह नौ बजे भैसाकुंड में होगा। दरअसल डा. राय का पोता कहीं बाहर है, जो रात तक लखनऊ पहुंचेगा।