Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

विश्वविद्यालय समस्याओं से ग्रस्त और कुलपति पिज़्ज़ा खाने में मस्त

विश्वविद्यालय समस्याओं से ग्रस्त और कुलपति पिज़्ज़ा खाने में मस्त
X

गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अशोक कुमार के एक रेस्टोरंट में कुछ छात्राओं के साथ पिज़्ज़ा खाने की घटना का वायरल फ़ोटो सोशल मीडिया में काफ़ी चर्चा का विषय बना हुआ है। शिक्षक से लेकर विद्यार्थी तक तरह तरह की आलोचना-समालोचना कर रहे हैं तो सोशल मीडिया पर तमाम आपत्तिजनक टिप्पणियॉ भी हो रही हैं। इस सम्वन्ध में गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्र नेता मित्र प्रकाश पाण्डेय का कहना है कि विश्वविद्यालय शिक्षकों की कमी और पढाई की बदतर स्थिति से बुरी तरह जूझ रहा है। यूपी सरकार की मंशा के बावजूद कुलपति अपनी मनमानी में खलल पड़ने के डर से छात्र संघ का गठन नहीं होने दे रहे और शिक्षक संघ में भी अपने कठपुतली को बैठा कर मनमानी कर रहे हैं, लेकिन डर के कारण कोई विरोध नहीं कर रहा है। स्थानीय मीडिया चुप्पी साधे हुआ है। आखिर यह वही मीडिया है जो पूर्व के एक कुलपति अरुण कुमार के बर्खास्त होने के एक दिन पहले तक महिमामंडित कर रहा था।
उनका ये भी कहना है कि कुलपति विश्वविद्यालय की गौरवशाली परंपरा को नष्ट कर रहे हैं। छात्रों की समस्याओं पर कोई सुनवाई नहीं है, पुस्तकालय जीर्ण शीर्ण अवस्था में पड़ा है और महिला गार्डों के न होने से छात्राओं को बराबर असुविधा उठानी पद रही है लेकिन कुलपति अपनी ही दुनियां में जी रहे है। ।
Next Story
Share it