Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

माया की हुंकार, कहा- भीड़ देखकर हुआ बहुमत का भरोसा

माया की हुंकार, कहा- भीड़ देखकर हुआ बहुमत का भरोसा
X
आजमगढ़. मायावतीरविवार मुलायम के गढ़ में 'सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय' रैली को संबोधित करने पहुंची। माया ने केंद्र की 2 साल की सरकार के काम और नरेंद्र मोदी के वादों पर जमकर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि मोदी ने जो वादे किए थे उसका 10 फीसदी पर नहीं काम नहीं हुअा।भीड़ देख हुआ बहुमत का भरोसा...
- रैली स्‍थल पहुंचते ही माया ने कार्यकर्ताओंं में जोश भरा और कहा कि भीड़ देखकर उन्‍हें बहुमत का भरोसा हो गया है।
- बता दें, रैली में आजमगढ़, गोरखपुर और बस्ती जि‍लों के करीब 6 लाख लोग शामिल हुए हैं।
- बीएसपी के चीफ को-ऑर्डिनेटर दिनेश चन्द्र ने कहा कि जनता सपा के गुंडाराज को हटाना चाहती है।
- इस रैली के बाद जनता सपा को उखाड़ फेंकेगी और मायावती को फिर से प्रदेश का सीएम बनाएगी।
- इससे पहले 21 अगस्‍त को मायावती ने आगरा की रैली से अपने चुनावी अभि‍यान की शुरुआत की थी।
- वहां उन्‍होंने कहा, ''यूपी में जंगल राज चल रहा है। मुलायम सिंह ने मुझ पर हमला करवाया था, इसलिए अखिलेश हमसे बुआ का रिश्‍ता न बनाएं।''
वहां और क्‍या कहा
- मायावती ने कहा, 'बीजेपी के कारण व्‍यापारियों की हालत खराब है। बीजेपी पूंजीपतियों के लिए ही काम कर रही है।'
- 'पूंजी‍पतियों का कर्ज बीजेपी ने माफ किया है। मोदी सरकार का 100 दिन में काला धन लाने का वादा भी झूठा था।'
- 'बीजेपी रिजर्वेशन को खत्‍म करना चाहती है। इनकी सरकार में ललित मोदी, विजय माल्‍या जैसे कांड हो रहे हैं।'
- 'बीजेपी की सरकार बनने के बाद मुसलमानों के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है।'
- 'कट्टरवादी ताकतों के चलते मुसलमानों का शोषण हो रहा है। मुस्लिम समाज के शरीफ लोगों को भी शक की नजरों से देखा जा रहा है।'
- 'मोदी सरकार हर मोर्चे पर फेल है। देश में निराशा का माहौल है।'
- 'आरएसएस चीफ बोल रहे है कि हिंदुओं को ज्‍यादा बच्‍चा पैदा करना चाहिए, लेकिन पहले वो नरेंद्र मोदी को बताएं कि बच्‍चे पैदा करने के बाद वे उन्‍हें रोटी दे पाएंगे।'
- 'सरकार ने देश के राष्‍ट्रीय पर्वों का राजनीति‍करण किया है। मोदी की नीतियां जमीनी हकीकत में नहीं बदल पा रही हैं।'
- 'ऐसा सुनने में आ रहा है कि बीजेपी अपनी नाकामयाबी को छिपाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।'
- 'यूपी को बीजेपी के लोग नहीं संभाल सकते। ये देशभक्ति का फायदा उठाना चाहते हैं।'
अखिलेश सरकार में बढ़ा क्राइम

- इस दौरान उन्‍होंने सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'सपा सरकार बनने से गुंडों-बदमाशों के हौसले बढ़ गए हैं।'
- 'इसी वजह से हत्‍या, डकैती जैसी घटनाएं यूपी में हो रही हैं। यहां की 22 करोड़ जनता का जीवन मुश्किल हो गया है।'
- 'यहां कानून का राज नहीं, आपराधिक तत्‍वों का जंगलराज चल रहा है। बुलंदशहर की घटना लोग नहीं भूल सकते हैं।'
- 'विकास के जो कार्य अब हो रहे हैं, उसे बसपा सरकार में ही शुरू कर दिया गया था।'
- 'सपा की ड्रामेबाजी से हम लोगों को सावधान रहना है। मुलायम सिंह ने मुझ पर हमला करवाया था, इसलिए अखिलेश हमसे बुआ का रिश्‍ता न बनाएं।'
कांग्रेस को लेकर क्या कहा?

- मायावती ने शीला दीक्षित पर कमेंट करते हुए कहा, 'यूपी में कांग्रेस ने बुजुर्ग ब्राह्मण महिला को अपना सीएम कैंडिडेट बनाया है। ये वहीं हैं, जिन्‍होंने यूपी वालों के साथ बुरा व्‍यवहार किया। उन पर दिल्ली को गंदा करने का आरोप है। जनता कांग्रेस के बहकावे में नहीं आएगी, क्‍योंकि उसकी सत्‍ता में आने की हालत ही नहीं है।'
यूपी में कायम होगा कानून का राज

- 'यूपी में जनहित की यानी बसपा की सर्वजन हिताय, सवर्जन सुखाय की सरकार बनानी होगी।'
- 'बसपा ने किसानों, मजदूरों, कर्मचारियों, गरीबों का ध्‍यान रखा है, लेकिन ये विरोधियों को अच्‍छा नहीं लगता।'
- 'विपक्षी हमारे खिलाफ हथकंडे अपना रहे हैं। वे टिकट बेचने का झूठा आरोप लगाते हैं।'
- 'यूपी में बसपा की सरकार बनने पर जंगल राज की जगह कानून का राज कायम किया जाएगा।'
- 'बसपा के लोग संयम रखें, कोई जवाब न दें। बसपा पर आरोप लगाना आसमान में थूकने जैसा है।'
Next Story
Share it