मुलायम के गढ़ में मायावती की गर्जना, 6 लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद

बसपा सुप्रीमो मायावती रविवार को आजमगढ़ जिले में 'सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय' महारैली को संबोधित कर अपना शक्ति प्रदर्शन करेंगी. बसपा की महा रैली का आयोजन जिले के आईटीआई मैदान में होगा जहां 6 लाख लोगों के जुटने की उम्मीद है.
बताया जा रहा है कि पूर्वांचल के 67 विधानसभा क्षेत्रों से करीब 6 लाख लोग शामिल होंगे. इसे सफल बनाने के लिए बीएसपी पदाधिकारी और कार्यकर्ता ने काफी मेहनत की है.
बीएसपी के मुख्य को-ऑर्डिनेटर दिनेश चन्द्र ने दावा किया कि यह रैली ऐतिहासिक होगी. रविवार को लगभग 12 बजे तक बहन मायावती आईटीआई मैदान में आ जाएंगी और जनसभा को संबोधित करेंगी.
माना जा रहा है कि दोपहर 12 बजे आयोजित रैली में मायावती प्रदेश की अखिलेश सरकार और केन्द्र की मोदी सरकार पर प्रमुख रूप से हमला बोलेंगी।
उन्होंने कहा कि जनता सपा के गुंडाराज को हटाना चाहती है. इस रैली के बाद जनता सपा को उखाड़ फेंकेगी और मायावती को फिर से प्रदेश का सीएम बनाएगी.