थानेदार रंजना सचान की पिटाई से महिला होमगार्ड किरण यादव बेहोश

उत्तर प्रदेश के जनपद जौनपुर के लाइनबाजार थाना क्षेत्र में एक महिला थानेदार पर महिला होमगार्ड को पीटने का आरोप लगा है. पीड़ित महिला की हालत नाजुक बनी हुई है.
जौनपुर की महिला थानेदार रंजना सचान ने शनिवार को एक महिला होमगार्ड किरण यादव की जमकर धुनाई कर दी. पिटाई के कारण उसकी हालत बिगड़ गई. उसे सरकारी जीप से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
रंजना सचान ने सफाई दी, "होमगार्ड किरण पुरुष होमगार्ड के कमरे में सो रही थी. यह देखकर मैंने उसे डांट-फटकार लगाई तो वह बेहोश हो गई."
उधर, होमगार्ड संगठन के जिला उपाध्यक्ष ने बताया कि महिला थानेदार काफी दबंग है. वह हमेशा अपने सहकर्मियों को मारती-पीटती रहती है. सभी उससे भयभीत रहते हैं. फिलहाल मामला क्या है यह तो पुलिस की जांच के बाद ही पता चल पाएगा.
बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला होमगार्ड को जिला चिकित्सालय में होश आ रहा है, लेकिन तुरंत फिर से बेहोश हो जाती है. वहीं एक अन्य महिला होमगार्ड ने बताया कि थानेदार ने किरण का मोबाइल अपने कब्जे मे ले लिया है, जिस कारण उसके परिजनों को सूचना देना मुश्किल हो रहा है.