Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

9वीं कक्षा की छात्रा ने मांगा खेल का मैदान, पीएम ने पूरी की ख्वाहिश

9वीं कक्षा की छात्रा ने मांगा खेल का मैदान, पीएम ने पूरी की ख्वाहिश
X

प्रधानमंत्री मोदी उन्हें लिखे गए पत्रों पर बात करते हैं इसी उम्मीद में मुंबई में 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली साक्षी तिवारी ने अपने स्कूल में खेल का मैदान न होने की समस्या को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा। प्रधानमंत्री ने साक्षी को निराश नहीं किया और साक्षी की उम्मीदों को ख्याल रखते हुए उनके स्कूल के लिए खेल का मैदान उपलब्ध कराने के लिए कहा।

प्रधानमंत्री मोदी अपने रेडियो संबोधन 'मन की बात' के जरिए देशवासियों से बात करते हैं। 'मन की बात' में प्रधानमंत्री लोगों द्वारा लिखे गए पत्रों के बारे में बात भी करते हैं। साक्षी भी प्रधानमंत्री के 'मन की बात' कार्यक्रम को नियमित रूप से सुनती हैं।

साक्षी का सपना है कि वह ओलंपिक में मेडल जीतकर देश का नाम रौशन करें। साक्षी तिवारी ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा उसका स्कूल नवी मुंबई की बस्ती में है और स्कूल में खेल का मैदान मैदान नहीं है। इसके बाद साक्षी ने मोदी से अपने स्कूल में खेल का मैदान उपलब्ध कराने की ख्वाहिश जाहिर की।

साक्षी की ख्वाहिश का पूरा ख्याल रखा

9वीं कक्षा में पढ़ने वाली साक्षी ने प्रधानमंत्री से कहा स्कूल में खेल के मैदान के लिए खली जगह की जरूरत है। साक्षी ने पीएम से ओलंपिक में खेलने के सपने को भी साक्षा किया और साथ ही स्पोर्ट्स में आगे बढ़ने के लिए स्कूल में हो रहे संघर्ष की तरफ भी ध्यान दिलाया।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने साक्षी की ख्वाहिश का पूरा ख्याल रखा। साक्षी के पत्र के बाद सीआईडीसीओ को खेल का मैदान उपलब्ध कराने का आदेश दिया। इस फैसले से काफी खुश साक्षी ने कहा,'मुझे प्रधानमंत्री कार्यालय से तुरंत जवाब मिला है। जिस तरह लड़कियां भारत के लिए ओलंपिक में मेडल जीत रही हैं, मैं भी भारत के लिए मेडल जीतना चाहती हूं।'

सीआईडीसीओ के प्रवक्ता मोहन निनावदे ने कहा,'साक्षी के स्कूल और के छात्रों को खेलने के लिए जगह मिले इसके लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं।'

Next Story
Share it