Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मेडल की मन्नत पूरी हुई तो सिंधू पैदल चलकर पहुंची मंदिर

मेडल की मन्नत पूरी हुई तो सिंधू पैदल चलकर पहुंची मंदिर
X

रियो ओलंपिक में जाने से पहले भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने हैदराबाद के मीनाक्षी मंदिर में महाकाली माता से मेडल मिलने की मन्नत मांगी थी। सिंधू को विश्वास था कि उनकी मन्नत जरूर पूरी होगी। हुआ भी वही। सिंधू के फाइनल में पहुंचने के साथ ही सिल्वर मेडल पक्का हो गया। इसी के साथ भारत में इतिहास भी रच दिया। वह ओलंपिक बैडमिंटन के फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनीं। मांगी थी। रियो से घर लौटने पर सिंधू ने शनिवार को हैदराबाद के मीनाक्षी मंदिर पहुंचकर महाकाली मां के सामने माथा टेककर आशीर्वाद लिया। मनौती पूरी होने पर पूजा-अर्चना की। सड़क पर जब पैदल सिंधू मंदिर की तरफ चलीं तो इस स्टार खिलाडी़ को देखने के लिए सड़क के दोनों तरफ भीड़ लग गई।

पारंपरिक वेशभूषा में साड़ी पहन पूजा करने पहुंचीं सिंधू

सिंधू पूरी तरह पारंपरिक वेशभूषा में सजी-धजी रहीं। धानी कलर और गुलाबी बार्डर की साड़ी पहने हुईं थीं तो सिर पर बोनम(पूजा का सामान) रखीं थीं। इस अंदाज में सड़क पर पग भरते हुए वे हैदराबाद के लाल दरवाजा स्थित काली मंदिर में पहुंचीं। यहां विधि-विधान से माता-पिता के साथ मां काली की पूजा-अर्चना की।

बहुत धार्मिक प्रवृत्ति की हैं सिंधू

सिंधू बहुत धार्मिक प्रवृत्ति की हैं। वे घर-कालोनी में होने वाले हर धार्मिक व सांस्कृतिक समारोह में हिस्सा लेती हैं। पिछले बार तेलंगाना के लोक महोत्सव बोनालू में भी हिस्सा लिया था। सिंधू आंध्र प्रदेश के हैं।

Next Story
Share it