Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बरेली में दिल दहला देने वाली वारदात, तीन बहनों का रेप के बाद मर्डर

बरेली में दिल दहला देने वाली वारदात, तीन बहनों का रेप के बाद मर्डर
X

बरेली: यूपी के बरेली में तीन चचेरी और नाबालिग बहनों की रेप के बाद हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. तीनों का शव नेशनल हाइवे-24 पर हावड़ा नदी के पास अलग अलग जगहों पर मिला. तीनों बहनों के चेहरे भी तेजाब से जले हुए मिले हैं. इस घिनौनी वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी अब तक फरार हैं.

ये बड़ी वारदात देश की राजधानी दिल्ली से करीब 260 किलोमीटर दूर यूपी के बरेली में हुई है जिसमें एक ही परिवार की तीन नाबालिग बेटियों की बेरहमी से हत्या कर दी गई. आरोप है कि हत्या से पहले तीनों के साथ रेप भी किया गया. तीनों लड़कियां आपस में चचेरी बहनें थीं.

बताया जा रहा है कि तीनों बहनें शुक्रवार को दोपहर 12 बजे शौच के लिए गई थीं. लेकिन फिर वापस नहीं लौटीं. घरवालों ने तलाशना शुरू किया तो उनकी कोई जानकारी नहीं मिली. जिसके बाद परिवार वालो ने मीरगंज थाने में गुमशुदगी की शिकायत दी. इसके बाद पुलिस की खोजबीन में तीनों लड़कियों के शव एक-एक कर मिलने शुरू हुए.

इनमें से एक लड़की का शव बनेही गांव के पास मिला. दूसरा शव भाखड़ा नदी पर गुला के पास मिला जबकि तीसरा शव NH24 पर भाखड़ा नदी के किनारे मिला. जो तीन लड़कियां वारदात का शिकार हुई हैं उनमें से एक की उम्र 13 साल है. दूसरी की 14 और तीसरी की 15 साल.
bareily three sister 1
तीनों बहनों की हत्या से परिवार ही नहीं पूरे गाँव में कोहराम मच गया. मृतक किशोरी पिंकी के पिता का आरोप है की रेप के बाद तीनों किशोरियों की हत्या की गई है और पहचान छुपाने की वजह से चेहरे पर तेजाब डाला गया है.

परिजनों का आरोप है कि उनकी तीनों बेटियों की अगवा कर हत्या की गई और हत्या से पहले तीनों के साथ रेप भी किया गया है.

परिवार में तीन लड़कियों की नृशंस हत्या की खबर लगते ही कोहराम मचा हुआ है. तीन किशोरियों की हत्त्या की खबर के बाद पूरा पुलिस महकमा हिल गया है. जिले के कई थानों की पुलिस, सीओ, एसपी, क्राइम ब्रान्च, सर्विलांस की टीम दिन भर तीनों लड़कियों को तलाशती रही. प्रीति का शव मिलने पर एसएसपी आर के भारद्वाज भी मौके पर पहुचे और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. साथ ही आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन भी कर दिया गया है.

सनसनीखेज वारदात के बाद मौके पर बीजेपी के आंवला से सांसद धर्मेंद्र कश्यप भी पहुंचे. फ़िलहाल तीनों हत्याओं से एक बात साफ हो हई है कि गांव में बदमाशो में पुलिस का कोई ख़ौफ़ नहीं रह गया है.

Next Story
Share it