Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

एक्सीडेंट के बाद किसी ने नहीं की मदद, तड़प कर मर गया युवक

एक्सीडेंट के बाद किसी ने नहीं की मदद, तड़प कर मर गया युवक
X

राजधानी लखनऊ के निगोहां क्षेत्र के टिकरा गांव के पास गुरुवार दोपहर बेकाबू कार ने बाइक सवार राजमिस्‍त्री व उसके दामाद को ठोकर मार दी।


उड़ीसा के कालांहाड़ी में अपनी पत्नी की लाश कंधे पर उठाकर जा रहे शख्स की मदद किसी ने नहीं की। सभी आसपास मौजूद रहे पर किसी ने उसे सहारा नहीं दिया। ऐसी ही घटना लखनऊ में हुई लोगों ने युवक को मर जाने दिया। हादसे के बाद राजगीर मिस्त्री व उसका दामाद सड़क पर पड़े तड़पते रहे। कोई भी व्यक्ति मदद के लिए आगे नहीं आया। काफी देर बाद पुलिस ने दोनों को ट्रॉमा भेजा, जहां डॉक्टरों ने राजमिस्त्री को मृत घोषित कर दिया। घरवालों ने रिपोर्ट दर्ज कराने को तहरीर दी है। पुलिस के मुताबिक, निगोहां के सुखना खेड़ा गांव के राजगीर मिस्त्री छोटेलाल (43) बृहस्पतिवार को बाइक से उन्नाव के मौरावां निवासी अपने दामाद संतोष कुमार संग निगोहां कस्बा जा रहे थे। टिकरा चौराहे पर बने अवैध कट से सड़क पार करते वक्त कार ने बाइक में ठोकर मार दी। पुलिस ने घायलों को ट्रॉमा सेंटर भिजवाया। जबकि चालक टोल प्लाजा के पास कार छोड़कर भाग निकला। ट्रॉमा में छोटेलाल को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।


Next Story
Share it