जम्मू-कश्मीर में पत्थर फेंकने वालों को रबर की नहीं लोहे की गोली मारनी चाहिए: तोगड़िया

विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पत्थर फेंकने वालों को रबर की नहीं लोहे की गोली मारनी चाहिए। जो पाकिस्तान का समर्थन करते हैं, उसके झंडे लहराते हैं उनको पाकिस्तान भेज देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अगर हालात यही रहे तो आज जम्मू-कश्मीर में सेना और पुलिस पर पत्थर फेंके जा रहे हैं, कल बरेली और लखनऊ में भी पत्थर फेंके जाएंगे इसलिए ऐसे तत्वों से कड़ाई से पेश आने की जरूरत है।
गौ मूत्र दो सौ रुपये लीटर है
डॉ. तोगड़िया ने कहा कि गौमूत्र, गोबर और दूध से बड़ा उद्योग विकसित किया जा सकता है। इस दिशा में वह लगातार काम कर रहे हैं। गौ मूत्र दो सौ रुपये लीटर है। इससे फेशवॉस बनाया जा रहा है। गोबर का लेप बना रहे हैं, इसे आगे बढ़ाने की जरूरत है।
गाय के जरिए आमदनी बढ़ाने के लिए देश में 30 लाख किसानों को ट्रेनिंग दी गई है। बरेली के किसानों को भी ट्रेनिंग दी जाएगी। इससे लोगों में गौ पालन और गौ सेवा की प्रवृत्ति भी बढ़ेगी।
इस दौरान बीएल एग्रो ऑयल्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक घनश्याम खंडेलवाल, सेंट्रल यूपी चैंबर ऑफ कामर्स के सचिव विमल रेवाड़ी, आईआईए के आरके गोयल आदि ने डॉ. तोगड़िया का स्वागत किया।