'जिन्हें सीएम से मिलने में परेशानी वे 'आम्रपाली' का डांस देखें'

बिजलीघर के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान संसदीय कार्य एवं नगर विकास मंत्री मोहम्मद आजम खां ने बिना नाम लिए अमर सिंह पर जमकर निशाना साधा। आजम खां ने कहा कि अगर कोई इसलिए परेशान है कि सीएम उससे बात नहीं करते तो जाओ भाई 'आम्रपाली' का डांस देख लो, नाच-गाना देख लो, मन बहलाओ। इसके साथ ही कब्रिस्तान खुदाई प्रकरण में बिना नाम लिए डा. तनवीर व महमूद पर भी निशाना साधा।
अपने गिरेबां में नहीं झांकते, अपनी हैसियत नहीं पहचानते। जिन्हें जनता खारिज कर दे वो प्रदेश के मुख्यमंत्री को दोष दें, उसके कामों में बाधा डालें। यह वो ही रास्ते के रोड़े हैं कि जिसे जरूरत इसी बात की है कि ऐसी ठोकर लगे कि यह रास्ते के रोड़े हट जाएं। इनका काम बस इतना है कि न कर सके और न करने देंगे।
हमारे वजीर ए आला क्योंकि कुछ ज्यादा ही शरीफ हैं
हम ऐसे लोगों से डरे नहीं, लिहाजा ये हम पर कब्जा नहीं कर सके। हमारे वजीर ए आला क्योंकि कुछ ज्यादा ही शरीफ हैं, कभी गुस्सा नहीं आता। हमेशा मीठा बोलते हैं।
कुछ बदनसीब ऐसे हैं जिन्हें कब्र की हड्डियों से मोहब्बत: आजम
आजम खां ने बसपा नेता डा. तनवीर व डा. महमूद का नाम लिए बिना कहा कि कुछ बदनसीब ऐसे हैं जिन्हें कब्रों की हड्डियों से बहुत मोहब्बत है। पढ़े लिखे लोग जेसीबी लेकर पहुंच गए और कब्रों से हड्डियां निकालकर नुमाइश करने लगे। हड्डियां लिए हुए तस्वीर खिंचवाते हैं।
कब्रों से हड्डियां निकालने की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती। इसलिए नहीं दी जा सकती क्योंकि अगर ये हड्डियां किसी गैर धर्म के शख्स से निकाली होती तो रामपुर में भयानक दंगा हो गया होता और न जाने कितने लोग मारे गए होते। किसी की आस्था से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।